मात्र 15000 हजार की कीमत में बिक रही है 150cc वाली Bajaj Pulsar बाइक, जानिए लोकेशन से लेकर बाइक से जुड़ी पूरी जानकारी

Second Hand Motorcycle: मात्र 15000 हजार की कीमत में बिक रही है 150cc वाली Bajaj Pulsar बाइक, जानिए लोकेशन से लेकर बाइक से जुड़ी पूरी जानकारी आपको अगर अगर Bajaj Pulsar खरीदने का मन है लेकिन इस बाइक की नई कीमत देख आपके भी पसीने छूट जाते हैं तो निराश ना हो. हम आज आप लोगों को बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस Bajaj Bike को केवल 15 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं और बजाज पल्सर पर राइड का मजा उठा सकते हैं. बता दें कि पुराने वाहन और सामान बेचने वाले प्लेटफॉर्म Quikr पर ये सेकंड हैंड बाइक आपको बहुत ही सस्ते में मिल जाएगी.

यह भी पढ़े- Maruti Alto के प्रीमियम लुक ने उड़ाई Tata Punch की धज्जिया, 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स और 40kmpl का तगड़ा माइलेज के साथ फिर करेगी…

जानिए किस लोकेशन में मिलेगी ये Second Hand Bike

Advertisement

क्विकर पर जानकारी के अनुसार, बजाज की ये बाइक आप लोगों को गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) के इंदिरापुरम लोकेशन में मिल जाएगी. बेशक ये बाइक उपलब्ध गाज़ियाबाद में है लेकिन ये बाइक दिल्ली नंबर प्लेट के साथ आपको मिलेगी.

यह भी पढ़े- Mahindra का राज ख़तम, Maruti जल्द लांच करेगा Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेगी ऑटो सेक्टर…

जानिए कितने km चली है यह बाइक

Advertisement

क्विकर पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस Bajaj Motorcycle को केवल 10 हजार किलोमीटर ही चलाया गया है. बता दें कि इस बाइक का रजिस्ट्रेशन 2009 में हुआ है और सरकार के अनुसार, आप पेट्रोल वाहन 15 साल तक चला सकते हैं यानी इस बाइक को खरीदने के बाद आप अगले साल तक इसे चला सकेंगे. बाइक की लास्ट सर्विस और इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी साइट पर उपलब्ध नहीं है.

जानिए इस सेकण्ड हैंड बाइक की कीमत

क्विकर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बाइक को केवल 15 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. वेबसाइट पर इस बात की जानकारी मौजूद नहीं है कि इस बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है या फिर इसके दूसरे मालिक द्वारा.

Advertisement

ध्यान देने योग्य बात

बिना बाइक के मालिक से मिले और बाइक के दस्तावेजों को स्वंय वेरिफाई किए बिना लेन-देन करने की भूल ना करें. बता दें कि ये खबर केवल जानकारी मात्र है.

Advertisement