Royal Enfield 350CC Bullet: देखते ही देखते समय कब आगे निकल जाता है कुछ पता ही नहीं चलता। और इस बदलते समय के साथ-साथ महंगाई और खर्चे भी बढ़ते जा रहे है। साथ ही धीरे धीरे समय के साथ रूपये की वैल्यू भी कम होती जा रही है। पहले जो सामान एक रूपये का आता था आज उसी की कीमत आसमान छू रही है। आम लोगों के लिए महंगाई के इस दौर में सपने पूरा करना बहुत मुश्किल है। वक्त के साथ साथ कई चीजे बदल जाती है, अब हाल की ही बात ले लीजिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बुलेट के बिल को ही देख लो। जिसे देख सभी की आँखे फटी की फ़टी रह गई। आप सोच रहे होंगे आखिर इसमें ऐसा है क्या ?
यह भी पढ़े :- Maruti दे रही धमाकेदार ऑफर, मात्र 3.80 लाख में घर ले जाए 8 लाख की ये दमदार फीचर्स वाली SUV
दरअसल आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइकों में शुमार रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत कभी इतनी कम भी हो सकती है। जी हाँ सोशल मीडिया पर एक बिल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। और ये बिल किसी छोटे मोटे प्रोडक्ट का नहीं बल्कि Royal Enfield 350CC Bullet का है। लेकिन यह बिल आपके और मेरे जमाने यानि इस समय का नहीं वल्कि दादा जी के जमाने यानि 1986 का है और इस वायरल हो रहे बिल के अनुसार में दादा जी के जमाने में यह Royal Enfield 350CC Bullet मात्र 18,700 रुपये में मिल जाती थी। आप को भी यक़ीन नहीं हो रहा न, तो कोई बात नहीं हमारे इस लेख में आप उस बिल को देख सकते है।
यह भी पढ़े :- Mahindra Thar के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आपके बजट में भी फिट होगी महिंद्रा थार, जानिए कैसे
Royal Enfield 350CC Bullet
इस बिल को इंस्टाग्राम पर oyalenfield_4567k नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसके बाद देखते ही देखते ये बिल वायरल हो गया। इस बिल में बुलेट की ऑन रोड कीमत सिर्फ 18,700 रुपये दिखाई गई है। शेयर किये जाने के बाद से इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है, साथ ही इसे देख आश्चर्यचकित लोगों ने ढेरों कमेंट भी किये है। पोस्ट के मुताबिक, यह बिल 23 जनवरी 1986 का है। इसमें डीलर के नाम के साथ उसकी लोकेशन बोकारो (झारखंड) बताई गई है। रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी ने जारी किया गया है जो झारखंड में स्थित है। वक्त के साथ कंपनी ने पिछले कुछ सालों में इस बाइक में कई बदलाव भी किए हैं, लेकिन इसका ओवर ऑल लुक पहले जैसा ही बना हुआ है।
कभी मात्र 18 हजार में मिलती थी 350CC Bullet! आज इसकी कीमत 2 लाख, वायरल हुआ दादा जी के जमाने का बिल 2कभी मात्र 18 हजार में मिलती थी 350CC Bullet! आज इसकी कीमत 2 लाख, वायरल हुआ दादा जी के जमाने का बिल
इसका उपयोग भारतीय सेना में भी होता
हम जानते है शायद ही आपको पता हो रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था। आज की ही तरह, उस वक्त भी यह बाइक बेहद पॉपुलर थी और एक विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती थी और इसका इस्तेमाल भारतीय सेना सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए भी किया जाता था। 36 सालों में Royal Enfield 350CC Bullet की कीमत 10 % तक बढ़ गई है।