New Bajaj CT110X: 70 हजार से कम रु में ले जाये 71kmpl की माइलेज देने वाली बाइक Bajaj CT110X, स्प्लेंडर से रहेगा तगड़ा कॉम्पिटिशन, भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में 100 से 125 सीसी की बाइकों का एक बड़ा खरीददार वर्ग है। इस सेग्मेंट में लोग अधिक माइलेज और कम कीमत की बाइकों को लेना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक बाइक है Bajaj CT110X. इस बाइक का मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।
Bajaj CT110X
यह बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। इसके फ्रंट और रीयर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक है जो चालक को सड़क पर सुरक्षित और बाइक को नियंत्रित रखने में मदद करती है। बाइक शुरूआती कीमत 60,000 से 67,000 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ही तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है।
ये भी पढ़िए: splendor को टक्कर देने बजाज कंपनी लॉन्च करने वाली है New Bajaj Boxer 150, कीमत में भुलायेगी hf deluxe को
70 हजार से कम रु में ले जाये 71kmpl की माइलेज देने वाली बाइक Bajaj CT110X, स्प्लेंडर से रहेगा तगड़ा कॉम्पिटिशन 5Bajaj CT110X features
CT110 में बॉयर्स को 115cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि 5000rpm पर 8.6PS की पावर और 9.81Nm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में आपको फोर-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. फ्रंट सस्पेंशन स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक हैं, जब कि रियर सस्पेंशन डुअल शॉक-अबसॉर्बिंग हैं.
Bajaj CT110X तीन नए कलर्स
70 हजार से कम रु में ले जाये 71kmpl की माइलेज देने वाली बाइक Bajaj CT110X, स्प्लेंडर से रहेगा तगड़ा कॉम्पिटिशन 6
बाइक में आगे और पीछे दोनों ही जगह ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. साथ ही बाइक के टैंक पर पैड भी दिए गए हैं, ताकि राइडर को बेहतर राइडिंग पोस्चर मिल सके. इसके अलावा कंपनी अब तीन नए कलर्स- ब्लैक, रेड और ऑलिव ग्रीन भी ऑफर कर रही है.
ये भी पढ़िए: एक छोटे परिवार वाली गाड़ी Alto 800 बहुत जल्द नए अवतार में होने वाली है लॉन्च, फीचर्स और माइलेज में है सबकी बाप
Bajaj CT110X इंजन
बाइक में 115.45 cc का इंजन दिया गया है। जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ट्यूबलैस टायर दिए जा रहे हैं। Bajaj CT110X में मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये 4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन बाइक है। बाइक में ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है।