90 के दशक की फर्राटेदार बाइक RX 100 जल्द होगी रीलॉन्च, नए अपग्रेटेट फीचर्स के साथ मिलेगा शक्तिशाली इंजन, स्पीड ऐसी की घोड़ा भी शर्मा जाये

90 के दशक की फर्राटेदार बाइक RX 100 जल्द होगी Relaunch, नए अपग्रेटेट फीचर्स के साथ मिलेगा शक्तिशाली इंजन, स्पीड ऐसी की घोड़ा भी शर्मा जाये यामाहा अपनी पॉपुलर बाइक RX 100 को फिर से नए लुक और दमदार इंजन के साथ भारत के टू व्हीलर बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी इस नई बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी देने वाली है। इसका लुक बहुत हद तक पहले की तरह ही स्टाइलिश होगा इसकी सीट्स का डिज़ाइन भी कंपनी पहले की ही तरह रख सकती है। वहीं नई RX 100 बाइक में एलॉय व्हील्स भी आपको मिल जाएगा। कंपनी की ये बाइक भारत के बजट सेगमेंट में पेश हो सकती है कंपनी अपने कुछ नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है जिसे 2025 या 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़े- Mahindra Bolero के नये दबंगई लुक ने मार्केट में मचायी खलबली, 5 Star सेफ्टी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, कीमत जान कर यकीन करना…

Yamaha की पॉपुलर बाइक Rx 100 जल्द होगी रीलॉन्च

Advertisement

Yamaha ने Relaunch करी Rx 100 ऐसे में उम्मीद है कि यामाहा अपनी पॉपुलर बाइक RX 100 को इसी बीच लॉन्च करे। लेकिन अभी तक इसे लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यामाहा RX100 बाइक को 90 के दशक में कंपनी ने बाजार में पेश किया था यह उस समय की बहुत पॉपुलर बाइक बनकर उभरी थी। आज भी इस बाइक का इस्तेमाल कई लोगों द्वारा मॉडिफाई कराके किया जाता है। कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें इसके नए अवतार में लॉन्च होने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़े- Mahindra ने Scorpio का न्यू वर्जन किया लांच, कतई कमाल के फीचर्स और मक्खन जैसे लुक के साथ Fortuner की बजाई बैंड

नए अपग्रेटेट फीचर्स और डिज़ाइन के साथ दिखाएगी जलवा

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि यामाहा जल्द ही अपनी इस पॉपुलर बाइक को नए अवतार में उतारेगी। कंपनी ने सबसे पहले अपनी इस बाइक का प्रोडक्शन सन 1985 में शुरू कर दिया था। उस समय इसकी खूब चर्चा होती थी। फिर कंपनी ने कुछ कारणों की वजह से सन 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।

Yamaha Rx 100 बाइक की कीमत

इस बाइक की फिर से मार्केट में नए लुक और ज्यादा पावर के साथ एंट्री होने जा रही है। इसका लुक पुरानी बाइक की तरह ही होने वाला है। इसके सीट के डिज़ाइन में भी कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं इस बार कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स देने वाली है। इसके भारत के बजट सेगमेंट में पेश होने की उम्मीद है। इस बाइक को कंपनी ₹80 से ₹90 हजार की कीमत पर पेश कर सकती है।

Advertisement