आ रही हैं इलेक्ट्रिक टाटा नैनो ईवी सिर्फ कुछ ही दिनों पहले रतन टाटा का नैनो के साथ एक फोटो सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक की सुर्खियां बना। कुछ ही दिनों में एक खबर सामने आई कि टाटा टियागो के बाद जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल वो भी काफी कम दामों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। बस फिर क्या था टाटा नैनो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। इस बार बात हुई टाटा नैनो ईवी की। सोशल मीडिया टाटा नैनो ईवी के लॉन्च की खबरों से भर गया। हालांकि टाटा की तरफ से नैनो को लेकर बयान जारी किया गया।
Tata Nano EV : आ रही हैं इलेक्ट्रिक टाटा नैनो ईवी सिर्फ एक लाख होगी कीमत, टाटा की इस खुश करने वाली स्किम को जाने 6यह भी पढ़े :
2018 में बंद हो गया था प्रोडक्शन :
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक का से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपने एक्सपेंशन के रूप में नैनो को फिर से लाने पर विचार कर सकती है। टाटा नैनो को जनवरी 2008 में लॉन्च किया गया था और लखटकिया कीमत के साथ आम लोगों की कार बताया गया था। हालांकि, खराब सेल्स के कारण टाटा मोटर्स ने मई 2018 में कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। माना जा रहा है कि अब इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी के साथ ये बाजार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी बन सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी से होगा।
टाटा नैनो EV की शानदार रेंज 220 km
टाटा नैनो EV की शानदार रेंज के ऐसा माना जा रहा है कि रतन टाटा नैनो इलेक्ट्रिक के जिस मॉडल में घूम चुके हैं|वो 4 सीटों वाली कार है। इसकी रेंज 220 किलोमीटर तक है। यह कार 10 सेकेंड से कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। टाटा मोटर्स का इस कार के बारे में कहना है कि यह रियल कार वाली फील देती है। इस कस्टम बिल्ट नैनो EV में 72V आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। टिगोर EV में भी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसके डिजाइन को मॉडिफाई कर ऑटो मोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के द्वारा सर्टिफाइड रेंज 213km को अचीव कर लिया।
Tata Nano EV : आ रही हैं इलेक्ट्रिक टाटा नैनो ईवी सिर्फ एक लाख होगी कीमत, टाटा की इस खुश करने वाली स्किम को जाने 7यह भी पढ़े :
टाटा लॉन्च करेगी 10 नए मॉडल
टाटा पहले ही कर्व और अविन्या जैसी इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट पेश कर चुकी है। टाटा का लक्ष्य अगले 5 सालों में 10 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने का है। टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने 77वीं एजीएम में कहा था कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 21 में 5,000 और फाइनेंशियल ईयर 22 में 19,500 इलेक्ट्रिक कार बेचीं थीं। वहीं मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए 50 हजार ईवी का टारगेट था। कंपनी ने पहले ही अप्रैल-नवंबर 2022 की अवधि में 24,000 से ज्यादा ईवी बेच चुकी है। टाटा के लिए नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
यह भी पढ़े :