अब Innova या Fortuner नहीं Tata की इस तगड़ी SUV पर लगेंगे नेताओं के हूटर, दबंग लुक के साथ मिलेंगा फुल कम्फर्ट

Tata Mid Size Suv

Tata Mid Size SUV: अब Innova या Fortuner नहीं Tata की इस तगड़ी SUV पर लगेंगे नेताओं के हूटर, दबंग लुक के साथ मिलेंगा फुल कम्फर्ट टाटा मोटर्स ने भी बाकी कंपनियों की स्ट्रैटजी को समझते हुए अपनी Safari और Harrier एसयूवी को अपग्रेड कर दिया है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में हैरियर और सफारी का नया रेड एंड ब्लैक एडिशन पेश किया.

यह भी पढ़े :- Honda Activa 7G की लॉन्चिंग ने चर्चाओं का बाजार किया गर्म,कंपनी ने नहीं की घोषणा लोगों के सपने हुए छू मंतर

Advertisement

Tata Harrier And Tata Safari: मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) सेगमेंट में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है. MG Moters ने हाल ही में अपनी एमजी हेक्टर एसयूवी को नए अवतार में पेश किया. एक्सटीरियर और इंटीरियर में हुए बदलाव के साथ इस कार में ADAS फीचर जोड़ा गया. जल्द ही Kia Seltos एसयूवी भी आने वाली है और रिपोर्ट के मुताबिक उसमें भी ADAS का फीचर होगा. ऐसे में टाटा मोटर्स ने भी बाकी कंपनियों की स्ट्रैटजी को समझते हुए अपनी Tata Safari और Tata Harrier एसयूवी को अपग्रेड कर दिया है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Tata Safari और Tata Harrier का नया रेड एंड ब्लैक एडिशन पेश किया.

Tata Safari और Tata Harrier में हुए नए बदलाव

दोनों मॉडलों में रेग्युलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स और बेहतर लुक के साथ लाया गया है. ये खास वर्जन जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. इसमें ब्लैक कलर का पेंट, फ्रंट ग्रिल में रेड इंसर्ट और रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं इंटीरियर में रेड सीट अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड में ग्रे ट्रिम और स्टीयरिंग व्हील पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ आता है.

Advertisement

यह भी पढ़े :- Mahindra XUV700 की अब खैर नहीं, Maruti जल्द लॉन्च कर रहा हैं Grand Vitara का 7 सीटर वेरिएंट तगड़े लुक के साथ मिलेंगे ये…

Tata की SUV में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

कंपनी ने हैरियर रेड-ब्लैक वर्जन मे सबसे बड़ा एडिशन ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर के साथ किया है. ADAS के जरिए अब इस कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और फॉरवर्ड टक्कर अलर्ट जैसी सेफ्टी फीचर्स मिलने जा रहे हैं. इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, मेमोरी फ़ंक्शंस के साथ एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फ़ीचर ऑफर किए गए हैं. नई टाटा सफारी रेड ब्लैक एडिशन में भी ये सभी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

Tata Mid Size SUV का इंजन और पावर

पावर के लिए, नए टाटा हैरियर रेड ब्लैक और सफारी रेड ब्लैक एडिशन में 2.0L टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. यह 168bhp की पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हो सकता है.

Tata Safari और Tata Harrier की कीमत

Advertisement

Tata Safari और Tata Harrier अपग्रेटेड वेरिएंट की संभावित कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है। टाटा सफारी क़ीमत ₹ 15.45 से 17 लाख तक और टाटा हैरियर क़ीमत ₹ 14.79 लाख से 16 लाख रूपये तक हो सकती है।