Apple को उखाड़ फेकने लांच हुआ OnePlus का ये धाकड़ स्मार्टफोन, 16GB RAM के साथ मिलेगा शानदार DSLR कैमरा

Apple को उखाड़ फेकने लांच हुआ OnePlus का ये धाकड़ स्मार्टफोन, 16GB RAM के साथ मिलेगा शानदार DSLR कैमरा

OnePlus Ace 2 2023 :– Apple को उखाड़ फेकने लांच हुआ OnePlus का ये धाकड़ स्मार्टफोन, 16GB RAM के साथ मिलेगा शानदार DSLR कैमरा, जी हां अगर आप भी एक धांसू कैमरा और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं | जो फिलहाल Apple के आईफोन को फीचर्स के मामले में दे रहा है सीधी टक्कर तो आपके लिए यह OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प रहेगा | अगर आप भी इंटरनेट की मदद से न्यू स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो रुके और वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी देख ले….इस समय OnePlus स्मार्टफोन की दुनिया में काफी तेजी से ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ बना रहा है | ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि OnePlus द्वारा बजट रेंज मैं शानदार फीचर्स स्मार्टफोन भी मुहैया कराई जा रही है |

यह भी पढ़े- नए साल में लांच होगा Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन, 200MP का धांसू कैमरा और अमेजिंग फीचर्स के साथ मचायेगा तहलका

Advertisement

OnePlus Ace 2 मोबाइल के शानदार फीचर्स (Amazing features of OnePlus Ace 2 mobile)

H910c9df766a345f794146af775b36f14g

फिलहाल देखा जाए तो आए दिन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों द्वारा अपने नए-नए स्मार्टफोन में दमदार फीचर लेकर आ रहे हैं | ताकि वह भी अपने ग्राहकों के बिच पैठ बना सकें ! OnePlus द्वारा लांच किये जा रहे स्मार्टफोन में आपको 6.7-Inch AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा |इसके अतरिक्त इसमें आपको 120Hz Refresh Rate भी मिलेगा | वही स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित करने के लिए OnePlus द्वारा आपको Corning Gorilla Glass 7 प्रोटेक्शन दिया गया है |

यह भी पढ़े- Nokia ने अपने तरकश से निकाला धाकड़ स्मार्टफोन, 108MP का धांसू कैमरा और दमदार बैटरी से किया सबको घायल

OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन प्रोसेसर (OnePlus Ace 2 Smartphone Processor)

वही फोन में प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है | मोबाइल का संचालन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ होगा | जिसमें आपको 1 साल तक अपडेट मिलते रहेंगे |

Advertisement
oneplus ace 2 1669100892

OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन का स्टोरेज और रेम (Storage and RAM of OnePlus Ace 2 smartphone)

वही इस स्मार्टफोन में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे | जिसमें आपको 8GB/ 12GB/ 16GB Of RAM देखने को मिलेगा | वह इसमें इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो आपको इसमें 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता देखने को मिलेगा |

OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन का कैमरा क्वालिटी (Camera quality of OnePlus Ace 2 smartphone)

OnePlus Ace 1

वनप्लस के स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | वहीं मुख्य कैमरा के रूप में आपको 50MP का कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा | अतिरिक्त 8MP का और 2MP का कैमरा सेटअप रहेगा | स्वयं की फोटो खींचने के लिए OnePlus Ace2 स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में आपको 16MP मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा |

OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन की दमदार बैटरी (Powerful battery of OnePlus Ace 2 smartphone)

इस स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए Onleplus के तरफ से इसमें 5000mAh दमदार बैटरी दिया जा रहा है | जिसे आप 100W वाट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज कर पाएंगे | वह इसमें आपको यूएसबी टाइप से सपोर्ट देखने को मिलेगा | कुछ ही मिनटों में बैटरी को फुल चार्ज करने का दावा कंपनी करते हैं |

Advertisement
96521431

OnePlus Ace 2 Price

मिल रही जानकारी के अनुसार OnePlus Ace 2 Price कीमत की बात करो तो फिलहाल अभी भारतीय रुपए में अनुमानित है जो ₹21999 रुपए तक हो सकते हैं | इसके अलावा इस मोबाइल फोन लॉन्चिंग डेट फरवरी 2023 बताई जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *