BMW X7 Facelift 2023 : Audi और Lamborghini की होगी छुट्टी BMW X7 Facelift ने मचाया भूचाल चुपके से लॉन्च कर दी अपनी यह SUV जाने डिटेल भारत में हुआ हुई तहलका मचा देने वाली BMW X7 Facelift वर्जन को बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस लक्सरी कार की शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) द्वारा रखी गई है. आईये इस दिल चुने वाली कार के बारे में जाने।
2023 BMW X7 Facelift variants
2023 BMW X7 Facelift इस कार में आपको शानदार दो वेरिएंट्स दिए जाते है- X7 xDrive40d M Sport डीजल में और X7 xDrive40i M Sport पेट्रोल में उपलब्ध है,
Audi और Lamborghini की होगी छुट्टी BMW X7 Facelift ने मचाया भूचाल चुपके से लॉन्च कर दी अपनी यह SUV जाने डिटेल 6यह भी पढ़े : Tata-Maruti को उखाड़ फेकने आयी Hyundai Creta ने मचाया तहलका, शोरूम पर लगी खरीदने वालो की लाइन जाने डिटेल
2023 BMW X7 Facelift price in india
इस शानदार BMW कार की प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत काफी किफायती मिलने वाली है। जाने इस BMW कार की शानदार प्राइस 1.22 करोड़ रुपये और 1.24 करोड़ रुपये उपलब्ध है. इस नयी लक्सरी कार की बुकिंग प्रारम्भ हो गई है. इस नई X7 की डिलीवरी march 2023 से शुरू होना प्रारम्भ हो जाएगी।
BMW X7 Facelift diesel & petrol specification
BMW X7 कार के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें बेहतरीन पेट्रोल वर्जन में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर, इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 381bhp और 520Nm आउटपुट देता है. यह पिछले मॉडल की तुलना में 41bhp और 70Nm ज्यादा है. यह सिर्फ 5.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। डीजल वर्जन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 3.0L इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 340bhp और 700Nm आउटपुट देगा. यह आउटगोइंग मॉडल की तुलना में लगभग 75bhp और 80Nm अधिक है. डीजल मॉडल महज 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
Audi और Lamborghini की होगी छुट्टी BMW X7 Facelift ने मचाया भूचाल चुपके से लॉन्च कर दी अपनी यह SUV जाने डिटेल 7यह भी पढ़े : Tata-Mahindra को लगा 440 volt का तगड़ा झटका, Adani Group ला रहा है हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन जाने डिटेल
BMW X7 new model update
नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 में केबिन के अंदर स्लिम एयर वेंट्स के साथ नए स्टाइल का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें ब्रांड की नई कर्व्ड इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और लेटेस्ट आईड्राइव 8 सॉफ्टवेयर वाली 14.9 इंच की टचस्क्रीन को जोड़ती है.यह पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है. साथ ही ज्यादा स्टाइलिश भी हो गई है. इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है. इसमें वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं. यह 3 मैटेलिक पेंट ऑप्शन- मिनरल व्हाइट, ब्लैक सफायर और कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है।