ऑटो एक्सपो में इन शानदार कारों ने लूटी महफ़िल,पर्दा उठते ही Tata ने दिखाए अपने जोहर पेश किया इन कारों को

ऑटो एक्सपो में इन शानदार कारों ने लूटी महफ़िल,पर्दा उठते ही Tata ने दिखाए अपने जोहर पेश किया इन कारों को

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में इन शानदार कारों ने लूटी महफ़िल,पर्दा उठते ही Tata ने दिखाए अपने जोहर पेश किया इन कारों को ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 14 में लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. तमाम एलईडी लाइट्स की रोशनी के चकाचौंध के बीच एक वाहन पर्दे में ढ़का हुआ पोडियम पर खड़ा था. बैकग्राउंड में ‘मूविंग इंडिया फॉरवर्ड’ की टैगलाइन हर बदलते रोशनी के साथ अपनी चमक बिखेर रही थी. पोडियम चारों तरफ से मीडिया कर्मियों से खचाखच भरा था, लोअर ग्राउंड से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक टाटा के चमक की लाइट पड़ रही थी.

यह भी पढ़े :- Maruti Alto 800 मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद के नए वेरिएंट का लुक देखती रह जाएँगी लक्ज़री कारे कीमत मात्र 3.39 लाख माइलेज…

Auto Expo में Tata ने पेश किया अपनी इन शानदार गाड़ियों को

Advertisement

चारों तरफ से कैमरों के फ्लैश चमक उठते हैं और लोगों का हुजूम तेजी से कार की तरफ बढ़ता है. ये कहानी की शुरुआत थी… अभी बहुत कुछ था जो सामने आना बाकी था. शैलेष चंद्रा वाहनों के लॉन्च इवेंट को आगे बढ़ाते हैं और एक-एक कर के सभी वाहनों से पर्दा उठने लगता है. इस ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपने कॉन्सेप्ट व्हीकल Avinya से लेकर Harrier EV और सीएनजी सेग्मेंट में Punch CNG और Altroz CNG सहित कई मॉडलों को पेश किया.

टाटा संस के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन ने नई लॉन्चिंग को लेकर कहीं ये बात

टाटा मोटर्स ने आज फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली ज्यादा सुरक्षित, ज्यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों और कॉन्सेप्ट्स की नई रेंज पेश की। टाटा संस के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, “हम अपने हर बिजनेस में स्थिरता, ऊर्जा हस्तांतरण और डिजिटलाइजेशन के नेतृत्व में बदलाव की नींव रख रहे हैं. हमारा फोकस शून्य उत्सर्जन करने वाले पावर ट्रेन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, आधुनिक डिजाइन इंजीनियरिंग और बेहतरीन सेवाओं पर है.”

Advertisement

यह भी पढ़े :- Maruti WagonR बनी भारत की पहली Flex Fuel कार,पेट्रोल और CNG के बढ़ते दामों की झंझट ख़त्म खासियत जान आप भी हो जाओंगे हैरान

Tata ने Avinya को भी किया पेश

Tata Avinya तीसरी जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्योवर इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट है. जिसे कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें बैठने के लिए पर्याप्त जगह और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.  

Advertisement