Bajaj Boxer 150cc 2023: Bajaj Boxer 150 ने मार्केट में मचाया धमाल, Tvs Apache और Tvs Raider टक्कर देने को तैयार, बजाज देश की जानी मानी कंपनी में से एक हैं। इसकी बाइक अपनी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के लिए काफी पॉपुलर हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक 2023 Bajaj Boxer 150cc को फिर से लॉन्च करने वाली है। इसमें आपको 144.8 CC इंजन मिलेगा। इसमें आपको जबरदस्त फीचर्स भी मिलते है। इसका इंजन भी काफी सॉलिड है। चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है।
ये भी पढ़िए: क्या मुझे Splendor Plus 100cc बाइक खरीदना चाहिए या Bajaj CT 125X, क्या है दोनों में डिफरेंस?
Bajaj Boxer 150cc 2023 Features
बता दे इसमें आपको 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है। इस नई बॉक्सर पर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही ‘सुपरहिट’ साबित हो सकती हैं। इस बाइक में आपको स्टाइलिश एग्जास्ट, 17 इंच अलॉय व्हील, विंड शील्ड का यूज़ किया जा सकता हैं। इस बॉक्सर कैफे में आपको रेसर सिर्फ इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर भी मिल सकती है।
Bajaj Boxer 150cc 2023 Engine
आपकी जानकारी के लिए बता दे बजाज बॉक्सर कैफे रेसर में आपको 144.8 CCसिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का यूज़ किया गया है। ये बाइक डीटीएसआई तकनीक से काम करता है। इस बाइक में आपको 12BHP पावर और 12NM टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj Boxer 150cc 2023 Price
कंपनी ने फ़िलहाल तो बजाज बॉक्सर कैफे रेफर की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके वेरियंट कंपनी ने नहीं दिए गए है।
ये भी पढ़िए: अपने 2 इंजन से फॉर्च्यूनर और एक्सयूवी700 को मार्केट से खदेड़ने आई Hyundai Mufasa, जाने इस यूनिक नाम…
जाने कब होगी लॉन्च
Bajaj Boxer 150cc 2023 की मार्केट में लॉन्च होने की बात करें तो इसको लेकर किसी भी प्रकार की कोई तारीख नहीं बताई गई है। फिलहाल अभी बजाज बॉक्सर का टेस्टिंग हो रहा है। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक की कुछ फोटो सामने आई है, जिसको ले कर Bajaj के नए बॉक्सर का बाजार में काफी चर्चा हो रहा है। कंपनी अब एक बार इंडियन मार्किट में पल्सर सीरीज के तहत सुपरस्पोर्ट पल्सर 200एसएस और 400एसएस, एडवेंचर स्पोर्ट बाइक- पल्सर 200एएस, 200एनएस लॉन्च करने की तैयारी में है।