Bajaj CT110X के नए लुक और जबरदस्त माइलेज ने डाउन किया Splendor का मार्केट, कीमत में भी किफायती

Bajaj CT110X के नए लुक और जबरदस्त माइलेज ने डाउन किया Splendor का मार्केट, कीमत में भी किफायती, बजाज ऑटो ने अपनी नई Bajaj CT110X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। यह बाइक बजाज के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है।

Bajaj CT110X का दमदार इंजन

कंपनी ने बताया कि सीटी पोर्टफोलियो में नई Bajaj CT110X मोटरसाइकिल सबसे एडवांस्ड वर्जन है। इस बाइक में 115 cc का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन मिलता है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही बाइक में सात किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है।

Advertisement

यह भी पढ़े:- Platina को माइलेज के मामले पटकनी देने मार्केट में आयी नई Hero Splendor, लुक और फीचर्स भी कतई जहर

Bajaj CT110X का शानदार अनोखा डिजाइन

इस बाइक में आपको कुछ नया देखने मिलेंगा। कंपनी ने इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिए हैं,इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100mm का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन भी दिया गया है.इस प्राइस सेगमेंट में ये बाइक सभी अच्छे फीचर से लैस है।

Advertisement

यह भी पढ़े:- मार्केट में फिर आग लगाएगी Yamaha RD 350, नए इंजन और नए लुक के साथ फिर दिखेगी सड़को पर

Bajaj CT110X का शानदार माइलेज

यह गाड़ी दमदार माइलेज से HERO की गाड़ियों की धज्जिया उड़ायेंगी। नई Bajaj CT 110X में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ऐसे में अगर एक बार इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक फुल करवा लेते हैं तो फिर आप आराम से इस मोटरसाइकिल पर 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी का सफर तय कर सकते हैं।

Advertisement