Bajaj की पॉपुलर बाइक Boxer-150 फिर होगी लांच, शानदार फीचर्स और लुक से देगी TVS Apache को टक्कर, जाने कब होगी लांच

Bajaj की पॉपुलर बाइक Boxer-150 फिर होगी लांच, शानदार फीचर्स और लुक से देगी TVS Apache को टक्कर, जाने कब होगी लांच

Bajaj New Boxer-150 Launched soon In India: Bajaj की पॉपुलर बाइक Boxer-150 फिर होगी लांच, शानदार फीचर्स और लुक से देगी TVS Apache को टक्कर, जाने कब होगी लांच। बाजाज की नामी बाइक रही ‘बॉक्सर’ एक बार फिर देखने को मिल सकती है। 100सीसी बॉक्सर की अपार सफलता के बाद कंपनी ने पहले भी 150सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। उस वक्त 150सीसी सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक थी। पेक्षित परिणाम न मिलने पर कंपनी को इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा।

ये भी पढ़े- मात्र 14 हजार में खरीदे 75 हजार वाली सेल्फ स्टार्ट HF Deluxe, अच्छी कंडीशन के साथ 2 साल तक सर्विसिंग फ्री, देखे फीचर्स

Bajaj कम्पनी नई Boxer को 150सीसी के सेगमेंट में करेगी लांच (Bajaj company will launch new Boxer in 150cc segment)

Advertisement

बाजाज की नामी बाइक रही ‘बॉक्सर’ एक बार फिर देखने को मिल सकती है। 100सीसी बॉक्सर की अपार सफलता के बाद कंपनी ने पहले भी 150सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। उस वक्त 150सीसी सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक थी। अपेक्षित परिणाम न मिलने पर कंपनी को इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा।

नई Boxer-150 का लुक और डिज़ाइन लगभग पुराने बाइक जैसा ही दिखता है (The look and design of the new Boxer-150 are almost identical to the old bike)

नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखे गए हैं। लुक को काफी हद तक पुरानी बॉक्सर बाइक जैसा रखा गया है। लंबे सफर में कंफर्ट देने के लिए चौड़े टायरों का इस्तेमा किया गया है।

Advertisement

जानिए New Boxer-150 के इंजन के बारे में (Know about the engine of New Boxer-150)

नई ऐडवेंचर बॉक्सर के पावर की बात करें तो इसमें 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 12बीएचपी का पावर और 12.26एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- Bajaj की यह बाइक है माइलेज का बादशाह, लुक और डिज़ाइन में देती है Harley Davidson को टक्कर, देखे इसकी कीमत और फीचर्स

Advertisement

जाम्बिया और केन्या में सुपरहिट साबित हुई है Bajaj की ये New Boxer-150 (Bajaj’s New Boxer-150 has proved to be a super hit in Zambia and Kenya)

इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही ‘सुपरहिट’ है। अब भारतीय बाजार में यह बाइक दस्तक देने जा रही है और माना जा रहा है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

कब लांच होगी इसकी कोई डेट तय नहीं हुई है (No date has been fixed for when it will be launched)

Advertisement

हालांकि, अभी बाइक लॉन्च को लेकर तारीख तय नहीं की गई है। यह तस्वीर टेस्टिंग वर्शन की है, जिसके बाद बॉक्सर को लेकर बाजार में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

Reply