Electric Bike, Best Electric bike in Budget: अगर आप भी पेट्रोल डीजल की किल्लत को देखते हुए, पेट्रोल के झंझट से बचना चाहते है और एक अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसी डैशिंग लुक और दमदार पावर रेंज वाली बाइक जो बाइक नॉर्मल बाइक की रेंज में ही उपलब्ध हैं साथ ही यह आपको प्रीमियम फीचर्स भी देती है। तो आइए देखते है इन बाइक को।
यह भी पढ़े :-Maruti Grand Vitara का CNG अवतार हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Revolt RV400 Electric bike
अगर आपको भी दमदार स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक पसंद है। जिसमें आपको धांसू फीचर्स और बढ़िया माइलेज मिले। साथ ही उसमें पेट्रोल की झंझट से भी किनारा करना चाहते है तो आज का हमारा ये लेख आपके बहुत काम का हो सकता है। आज हम रिवोल्ट की दमदार इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी 400 की बात कर रहे है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 1.25 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। जिस कीमत में आपको पेट्रोल वाली स्पोर्ट बाइक मिलती है। जो न तो आपको बढ़िया माइलेज दे पति है और ऊपर से उनमे पेट्रोल का खर्च भी ज्यादा होता है। रिवोल्ट की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3kWh का पावर पैक मिलता है, जो 80-150 km तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 85kmph की है।
यह भी पढ़े :-Renault Offers: रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट
Electric Bike: डैशिंग लुक और दमदार पावर रेंज के साथ कम बजट में घर लाए ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक 7Electric Bike: डैशिंग लुक और दमदार पावर रेंज के साथ कम बजट में घर लाए ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक
ओबेन रोरर की प्रीमियम फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक
ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक 1.03 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। जिसमे आपको 1 लाख में प्रीमियम रेंज के फीचर्स दिए जा रहे है। इसमें आपको दमदार बैटरी और उसकी बढ़िया वारंटी भी दी जा रही है। इस बाइक में 44kWh का बैटरी बैकअप मिलता है। ये बाइक सिंगल फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 100 kmph तक की है। तो अब अगर लम्बा जाना हो तो बार बार पेट्रोल पम्प पर जाने आने की झंझट हुई ख़त्म। और अब 100 kmph की स्पीड मिलेगी वो भी एक इलेक्ट्रिक बाइक में। है न कमाल की बाइक।
Electric Bike: डैशिंग लुक और दमदार पावर रेंज के साथ कम बजट में घर लाए ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक
कबीरा मोबिलिटी KM 4000 बाइक
कबीरा मोबिलिटी केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपये है। इस रेंज में आपको इससे बढ़िया फीचर्स और किसी भी पेट्रोल स्पोर्ट्स बाइक में मिलना मुश्किल ही नहीं लगभग न मुमकिन है। इसमें 44 kWh का पावर पैक उपलब्ध है, जो इसे 150km तक की पावर रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी मिलती है। बताइए है न बेहतरीन बाइक। जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है वो भी इस कम कीमत में। तो जल्दी करिए कंही देर न हो जाए।
Electric Bike: डैशिंग लुक और दमदार पावर रेंज के साथ कम बजट में घर लाए ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक
अर्थ एनर्जी ईवी इवॉल्व आर इलेक्ट्रिक बाइक
आपको बता दें अर्थ एनर्जी ईवी इवॉल्व आर की इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है। लेकिन यह आपको इस कीमत के साथ पूरा इंसाफ करती है। यानि की आपको इस कीमत के बदले जो फीचर्स दिए जा रहे है वे बेहतरीन है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.42 लाख रुपये है। इसमें 115Ah का पावर पैक मिलता है, जो इस बाइक को 100 km तक की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 110 kmph की है। इसके साथ ही इसमें आपको बेहतरीन स्पोर्ट लुक और दमदार प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए है। इसके आलावा अर्थ एनर्जी ईवी इवॉल्व जेड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.30 लाख रुपये है। इस बाइक में 96Ah का पावर पैक मिलता है, जो इसे 100km तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें भी आपको कई अच्छे फ़ीचर्स मिलते है।