बहुत ही कम कीमत में Xiaomi लांच करेगा ये धाकड़ स्मार्टफोन, अमेजिंग फीचर्स और पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेगी शानदार कैमरा क्वालिटी

बहुत ही कम कीमत में Xiaomi लांच करेगा ये धाकड़ स्मार्टफोन, अमेजिंग फीचर्स और पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेगी शानदार कैमरा क्वालिटी, Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है और आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में प्रवेश करेंगे। दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के भारत आने से पहले अब खबर आ रही है कि कंपनी ’13’ सीरीज में एक और नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है जिसे Xiaomi 13 Lite नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को गूगल प्ले कंसोल पर इमेज और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़े- Nokia के इस धाकड़ स्मार्टफोन ने किया IPhone को फेल, 108MP कैमरा के साथ 8100mAh की दमदार बैटरी, जाने फीचर्स और कीमत के बारे…

Advertisement

Xiaomi 13 स्मार्टफोन लांच

xiaomi13edit

Xiaomi 13 Lite को Google Play कंसोल पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां फोन के नाम के साथ ही इसके लुक और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। शाओमी का यह फोन ‘Ziyi’ कोडनेम के साथ सामने आया है। फिलहाल, कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन के लॉन्च के संबंध में कोई विवरण साझा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने MWC 2023 के चरण से कंपनी Xiaomi 13 और 13 Pro को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करेगी, साथ ही अनावरण भी करेगी। 

यह भी पढ़े- Samsung का धाकड़ 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, 6900mAh की दमदार बैटरी और 12GB RAM के साथ मिलेंगे कई सारे फीचर्स जाने कीमत

Xiaomi 13 स्मार्टफोन के फीचर्स और डिज़ाइन

The perfect smartphone camera Xiaomi 13 Pros 1 inch sensor with Leica colors to take on iPhone 14 and Galaxy S23 Ultra

गूगल प्ले कंसोल के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक शाओमी का यह स्मार्टफोन 1080×2400 रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा, जो 440 पीपीआई सपोर्ट करेगी। फोटो में इस मोबाइल को पंच-होल डिस्प्ले पर बना हुआ दिखाया गया है, जो स्क्रीन के ठीक ऊपर बीच में दिया गया है। स्क्रीन के चारों तरफ बेज़ल लेस नज़र आ रहे हैं और सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल भी बॉडी एज से थोड़ा दूर रखा गया है।

Advertisement

Xiaomi 13 स्मार्टफोन का स्टोरेज और रेम

799883

Xiaomi 13 Lite को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा, यह खुलासा Google Play लिस्टिंग में भी किया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है और 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। लिस्टिंग में फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट सामने आया है। वहीं इस मोबाइल फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 644 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है।

Xiaomi 13 स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम

xiaomi 13 pro main1

Xiaomi का यह फोन Android 12 से लैस बताया जा रहा है, जो अब पुराना Android ऑपरेटिंग सिस्टम है। उम्मीद की जा रही है कि फोन में MIUI 13 देखने को मिलेगा। शाओमी 13 लाइट कब तक बाजार में आएगा, इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे और यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं, इन सभी बातों का जवाब जानने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।

Advertisement