भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर आईये आपको आज बहुत ही शानदार बाइक के बारे में जानकारी देते है। दिसंबर 2022 में हुई बाइक बिक्री के आंकड़े हमारे सामने हैं. टॉप 10 बाइक्स में हीरो, होंडा, टीवीएस बजाज और रॉयल इनफील्ड की 2-2 बाइक्स रही हैं. हीरो स्प्लेंडर एक बार फिर देश की टॉप सेलिंग बाइक रही, जिसकी दिसंबर 2022 में 2,25,443 यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि दिसंबर 2021 की बिक्री के मुकाबले स्प्लेंडर की सेल्स में 0.58 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, बड़ा उलटफेर करते हुए हीरो मोटोकॉर्प की एक और बाइक सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर रही है.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर
यह भी पढ़े:- Maruti & Hyundai को खरीदने के लिए लगी भीड़ पीछे पड़े लाखों लोग, लाखो देने को तैयार लेकिन नहीं मिल रही यह कार
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe यह कंपनी की हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक है, जिसकी दिसंबर 2022 में 1,07,755 यूनिट्स की बिक्री हुई है. खास बात है कि दिसंबर 2021 के मुकाबले इस बाइक ने करीब 30 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. दिसंबर 2021 में इस बाइक की सिर्फ 24675 यूनिट ही बिक पाई थीं. हीरो एचएफ डीलक्स में बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा को भी पछाड़ दिया, जो इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गया और माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर 5मात्र 5 हजार में ले आएं घर Bring home in only 5 thousand
आईये दोस्तों आज हम आपको इस शानदार बाइक को घर लेकर जाने के ट्रिक के बारे में बताते है। हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की बेस वेरिएंट की कीमत करीब 60 हजार रुपये है. यह कीमत Kick Start Drum Alloy Wheel वेरिएंट की है. आप चाहे तो इस वेरिएंट को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इसे ₹5000 के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं और बैंक ब्याज दर 9:30 फ़ीसदी और लोन अवधि 3 साल की रहती है तो आपको हर महीने सिर्फ 2120 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर
यह भी पढ़े:- मारुति डिजायर का सूपड़ा साफ करने Hyundai ने मार्केट में उतारी चमचमाती Sedan Aura, 6 एयरबैग्स के साथ भर-भरकर फीचर्स
आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर आपको बता दे की इस शानदार बाइक में 97.2 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वर्जन में आती है. इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 9 फीसदी तक फ्यूल की बचत करती है. और इसी के साथ भारत की नंबर 1 पसंद के मामले में पहले पायदान पर बानी हुई है।