मात्र 2 लाख में खरीदे Hyundai की काली चिड़िया, जानिए इसका A to Z EMI प्लान, नहीं पड़ेगा सौदा महंगा

मात्र 2 लाख में खरीदे Hyundai की काली चिड़िया, जानिए इसका A to Z EMI प्लान, नहीं पड़ेगा सौदा महंगा

Hyundai Creta: मात्र 2 लाख में खरीदे Hyundai की काली चिड़िया, जानिए इसका A to Z EMI प्लान, नहीं पड़ेगा सौदा महंगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हुंडई क्रेटा 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये तक जाती है. 

ये भी पढ़े- विधायकों की पहली पसंद बनी Toyota की ये धांसू MPV, Luxury फीचर्स के साथ Fortuner वाला लुक, देखे कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta के आते है 25 वैरिएंट्स (Hyundai Creta comes in 25 variants)

Advertisement

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हुंडई क्रेटा 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन भी उपलब्ध (वेरिएंट के आधार पर) कराए गए हैं. चलिए आपको इसके पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले एस और ईएक्स वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं. इसमें हम आपको डाउनपेमेंट, लोन, ब्याज दर और ईएमआई की जानकारी देंगे.

Hyundai Creta S Manual Petrol का EMI प्लान (EMI plan for Hyundai Creta S Manual Petrol)

हुंडई क्रेटा एस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.61 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 14,64,072 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करके बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो फिर आपको 12,64,072 रुपये का लोन लेना होगा. अब अगर आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 26,240 रुपये ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में आप कुल लोन पर करीब 3.10 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े- Mahindra ने लांच किया न्यू Bolero कट्टा, Scorpio-N से मिलेंगे ज्यादा फीचर्स, लुक देख हो जाओगे दीवाने

Hyundai Creta EX Manual Petrol का EMI प्लान (EMI plan for Hyundai Creta EX Manual Petrol)

हुंडई क्रेटा ईएक्स मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 13,23,342 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप क्रेटा ईएक्स वेरिएंट के लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो आपको 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप यह लोग 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 23,319 रुपये की ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में क्रेटा ईएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लोन पर आपको करीब 2.76 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा.

Advertisement

Reply