UPI Payment: इस UPI APP पर मिला रहा हैं सारे ट्रांजेक्शन पर कैशबैक Google Pay, PhonePe, Paytm छोड़ यहाँ से करें ट्रांसेक्शन देशभर में जब ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई थी तब यूपीआई पेमेंट करने वाले ऐप लोगों को कैशबैक के रूप में हर पेमेंट पर रुपए देकर लुभा रहे थे. लोगों ने फटाफट मार्केट के यूपीआई एप्लीकेशन जैसे कि Google Pay (GPay), PhonePe, Paytm इत्यादि को Top Downloads का हिस्सा बना दिया.
यह भी पढ़े :- लोग निकालते रह गए कमियां और यहाँ मात्र 51 मिनट में OnePlus11 ने लहरा दिए परचम,तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
UPI पेमेंट पर नहीं मिल रहा है Cashback

हाल के दिनों में यूपीआई से पेमेंट करने पर लोगों को मिलने वाला कैशबैक लगभग खत्म सा हो गया है. लोगों के पेमेंट के बाद उन्हें रिवाज के रूप में अब कुछ कूपन मिलते हैं और वह कूपन किसी न किसी ब्रांड के मार्केटिंग कूपन का हिस्सा हुआ करते हैं. लोग ऐसे कूपन पाकर खुद को Reward के रूप में ठगा हुआ महसूस करते हैं. इसी के वजह से सोशल मीडिया पर Gpay ट्रेंड कर रहा है और लोग अपने मिले हुए कैशबैक और rewards को स्क्रीनशॉट के रूप में लगा रहे हैं.
इस UPI APP पर मिला रहा हैं सारे ट्रांजेक्शन पर कैशबैक

अगर आप यूपीआई पेमेंट करते हैं और अन्य प्रकार के भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको Cred App के बारे में जानना जरूरी है. इस ऐप में अभी यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने पर प्रति ट्रांजैक्शन कुछ ना कुछ रुपए के रूप में कैशबैक जरूर मिलते हैं. औसतन इस कैशबैक का लिमिट ₹1 से ₹100 के बीच में होता है.
यह भी पढ़े :- सस्ती कीमत में तहलका मचा रहा हैं Vivo का ये चाबुक स्मार्टफोन,खरीददारों की मची लूट 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी
मिल रहा है बड़िया कैशबैक
- कार्ड पेमेंट पर भी मिलते हैं रुपए में कैशबैक.
- बिल पेमेंट पर भी मिलते हैं रुपए में कैशबैक.
- रिचार्ज इत्यादि करने पर भी रुपए में कैशबैक उपलब्ध होते हैं.