देश में एक और लॉन्च हो गई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत है बस इतनी फीचर्स भर-भर कर

देश में एक और लॉन्च हो गई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत है बस इतनी फीचर्स भर-भर कर महिंद्रा की यह ऑफ-रोडर थार RWD एसयूवी कई बदलावों के साथ आयी है, जिसमें नया पावरट्रेन, नये कलर और शानदार प्राइस के साथ आईये जानते है। महिंद्रा की यह थार Maruti Jimny कार को देगी टक्कर आईये जानते है इसके बारे में।

महिंद्रा थार की प्राइस

महिंद्रा की थार एसयूवी RWD को रियल व्हील ड्राइव वर्जन में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (शुरुआती, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट AX (O) डीजल MT, LX डीजल MT, और LX पेट्रोल AT में आएगी।

Advertisement

देश में एक और लॉन्च हो गई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत है बस इतनी फीचर्स भर-भर कर

देश में एक और लॉन्च हो गई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत है बस इतनी फीचर्स भर-भर कर 6यह भी पढ़े : आ रहा है माइलेज का बाप Mahindra ने पेश की 410 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार XUV400, जानें प्राइस

महिंद्रा की यह ऑफ-रोडर Thar कई बदलावों के साथ आयी है, जिसमें नया पावरट्रेन, नये कलर ऑप्शन और फीचर्स शामिल हैं. महिंद्रा की यह थार Maruti Jimny कार को देगी टक्कर आईये जानते है इसके बारे में।

Advertisement

महिंद्रा थार SUV RWD फीचर्स और वेरिएंट 

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी Thar SUV को रियल व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन में लॉन्च किया है. जहां पहले थार सिर्फ 4X4 सिस्टम के साथ आती थी, अब इसे 4X2 में भी खरीदा जा सकता है. रियर-व्हील ड्राइव मॉडल तीन वेरिएंट AX (O) डीजल MT, LX डीजल MT, और LX पेट्रोल AT में मिलेगा। यहां गौर करने वाली बात है कि तीनों वेरिएंट में हार्ड-टॉप रूफ दिया गया है. 

इंजन कि पावर शक्ति  

Advertisement

Mahindra Thar RWD को पॉवर देने के लिए एक 1.5 लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है इस में दो इंजन ऑप्शंस 1.5 L डीजल और 2.0 L टर्बो पेट्रोल मौजूद है जो 117PS और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी ओर 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 150PS और 320Nm का टार्क बनाता है. इसे छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. आइए जानते हैं सस्ती थार के किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलते हैं. 

देश में एक और लॉन्च हो गई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत है बस इतनी फीचर्स भर-भर कर

देश में एक और लॉन्च हो गई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत है बस इतनी फीचर्स भर-भर कर 7यह भी पढ़े : लड़कियों को दीवाना बनाने आया Oppo यह धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा धमाकेदार कैमरा और कमाल के फीचर्स, वाह क्या लुक है

Advertisement

महिंद्रा थार RWD के शानदार स्पेसिफिकेशन

नयी महिंद्रा थार के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह शानदार AX (O) और LX ट्रिम्स में पेश की गयी है। नयी थार को दो नये कलर ऑप्शंस (ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट) में पेश किया गया है. इस में दो इंजन ऑप्शंस 1.5 L डीजल और 2.0 L टर्बो पेट्रोल मौजूद है।

Advertisement