धक्का व झटका लगने से भी नहीं बिगड़ेगा बैलेंस पैर भी नहीं रखने होंगे नीचे Self Balancing Scooter इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइगर मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो 2023 मे अपने दो स्कूटरो को पेश किया है। इनकी खास बात है कि ये इलेक्ट्रिक होने के साथ ही दुनिया के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Self Balancing Scooter: बोलने पर हो जाएगा पार्क धक्का व झटका लगने से भी नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, टेंशन फ्री होकर चलाएंगे लोग 7यह भी पढ़े : 68 हजार का लैपटॉप मात्र 16 हजार रुपये मे Amazon पर इस नए साल कि पहली तगड़ी डील, अभी नही खरीदा तो पछताना पड़ेगा
आज टेक्नॉलजी दिन प्रतिदिन अपग्रेड होती जा रही है| जापान मे जहां उड़ने वाली कार सामने आ चुकी है, तो वही अब भारत मे खुद से बैलेंस बनाने वाला स्कूटर सामने आया है| ये स्कूटर इसलिए भी खास है क्योंकि इसके ड्राइव करते वक्त संतुलन बिगड़ने का रिस्क भी बेहद कम होगा और इसकी सेल्फ बैलेंसिंग टेक्नॉलजी बेहद काम आएगी आइए जानते है इस खास स्कूटर की सभी खासियते जो आपको बेहद पसंद आएगी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Self Balancing Electric Scooter: अगर आप इस डर से इतने दिनो से दोपहिया वाहन का इस्तेमाल नही कर रहे थे कि इसकी बैलेंसिंग मे आपको दिक्कत आ रही है| तो यह टेंशन अब खत्म होने वाली है। मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइगर मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो 2023 मे भारत के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। लाइगर मोबिलिटी ने 2019 मे इस स्कूटर का कांसेप्ट मॉडल पेश किया था| और अब इस ऑटो एक्सपो मे इसके मॉडल को पेश कर दिया गया है।
Self Balancing Scooter: बोलने पर हो जाएगा पार्क धक्का व झटका लगने से भी नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, टेंशन फ्री होकर चलाएंगे लोग 8यह भी पढ़े : Auto Expo 2023: आक्रामक अंदाज में घर वापसी LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की घर वापसी, बिना पैसे दिए करे बुक
अपने आप पार्किंग से आएगा बाहर
बोलने पर हो जाएगा पार्क इस स्कूटर को भारतीय स्टार्ट अप Liger Mobility ने बनाया है| इस स्टार्ट ग्रुप का हिस्सा IIT और ISB के पुराने छात्र है| जिन्होंने आज इस बेमिसाल स्कूटर का इन्वेंशन किया है| ये स्कूटर सेल्फ बैलेंस के साथ-साथ आपकी वॉयस कमांड पर भी काम करता है| हालांकि अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज पर ही और इसे रिएलिटी मे लॉन्च होने मे अभी कुछ और समय लगेगा |
क्यो खास है यह स्कूटर जाने ?
धक्का व झटका लगने से भी नहीं बिगड़ेगा बैलेंस पैर भी नहीं रखने होंगे नीचे लाइगर द्वारा पेश किया गया मॉडल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके दो मॉडल्स को पेश किया गया है| जिसे Liger X और Liger X+ नाम दिया गया है। ये दुनिया के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है| इसमे “ऑटोबैलेंसिंग” तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम स्पीड मे या स्थिर रहने पर भी खुद को संतुलित करने में मदद करती है। वही ज्यादा स्पीड मे यह सिस्टम स्टैंडबाय मे चला जाता है। इसे मैन्युअल रूप से सक्रिय करने का विकल्प भी स्कूटर मे दिया गया है।
Self Balancing Scooter: बोलने पर हो जाएगा पार्क धक्का व झटका लगने से भी नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, टेंशन फ्री होकर चलाएंगे लोग 9यह भी पढ़े : 5G Enabled ड्रोन: स्टार्टप IG ड्रोन्स ने बनाया भारत का पहला 5G सक्षम ड्रोन, जानकर आपके होश उड़ जायेंगे, जाने इसकी खासियत