Cheapest India Smart Watch: देशी कंपनी लाई सबसे सस्ती Smart Watch, 90 हजार की Apple वॉच को देती है टक्कर, देखे इसके फीचर्स और कीमत। Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Engage को लॉन्च कर दिया है. ये वॉच दिखने में Apple Watch Ultra की तरह है. इस स्मार्टवॉच में 1.95-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसे 4,000 रुपये से कम कीमत में फिलहाल खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़े- Vivo ने लांच किया उड़ने वाले कैमरे वाला स्मार्टफोन, 200MP कैमरा के साथ सिंगल चार्ज पर चलेगा पूरे 36 घंटे
Pebble Cosmos Engage को सस्ती कीमत के साथ दे रही है एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी (Pebble is offering Cosmos Engage with a one-year replacement warranty at an affordable price)
Pebble Cosmos Engage की कीमत भारत में 7,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, अभी इसे कंपनी की वेबसाइट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि कंपनी इस वॉच के लिए वन-ईयर रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है. इस नई स्मार्टवॉच को ऑरेंज, स्टारलाइट, मिडनाइट ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

जानिये इसके एंड्राइड सिस्टम और डिस्प्ले के बारे में (Know about its Android system and display)
Pebble Cosmos Engage स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए कंपैटिबल है. इस स्मार्टवॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस और 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.95-इंच IPS ऑलवेज-ऑन रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिया गया है.
ये भी पढ़े- Nokia का अब-तक का तूफान उड़ा देने वाला स्मार्टफोन, 108MP फिल्मी फोटोशूट वाला कैमरा, देखे अट्रैक्टिव लुक और फीचर्स
Advertisement

Pebble Cosmos Engage में मिलेंगे Apple वॉच वाले फीचर्स (Apple Watch features will be available in Pebble Cosmos Engage)
कंपनी ने दावा है किया है कि इस वॉच में जिंक अलॉय से बना हुआ ऑल-मेटल शॉक-प्रूफ केसिंग दी गई है. इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंस, ब्लूटूथ कॉलिंग, वायरलेस चार्जिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Pebble Cosmos Engage में मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ धाकड़ बैटरी पावर (Pebble Cosmos Engage will get extra features with strong battery power)
कंपनी ने इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ब्लर प्रेशर और हार्ट रेट ट्रैकर देने के का भी दावा किया है. इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP67 रेटेड है. इसकी बैटरी 4 से 5 दिन तक चलेगी.