इंडिया में लांच हुआ Dragon Gaming स्मार्टफोन, धाकड़ प्रोसेसर के साथ मिलेगा 1TB स्टोरेज, दुनिया का सबसे पावरफुल बैटरी वाला फ़ोन

इंडिया में लांच हुआ Dragon Gaming स्मार्टफोन, धाकड़ प्रोसेसर के साथ मिलेगा 1TB स्टोरेज, दुनिया का सबसे पावरफुल बैटरी वाला फ़ोन

Nubia Red Magic 8 Pro & Pro+: इंडिया में लांच हुआ Dragon Gaming स्मार्टफोन, धाकड़ प्रोसेसर के साथ मिलेगा 1TB स्टोरेज, दुनिया का सबसे पावरफुल बैटरी वाला फ़ोन। Nubia ने आज टेक मार्केट में दो पावरफुल स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Red Magic 8 Pro और Red Magic 8 Pro+ लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही Gaming Phone हैं जो Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, LPDDR5X RAM, Adreno 740 GPU और 6.8-इंच OLED डिस्प्ले जैसी ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करते हैं। ये दोनों रेड मैज़िक स्मार्टफोंस चीनी बाजार में उतारे गए हैं जो गेमिंग मोबाइल श्रृंखला ASUS ROG Phone को टक्कर देते हैं।

ये भी पढ़े- मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है Samsung का यह धाकड़ स्मार्टफोन, DSLR वाली कैमरा क़्वालिटी और जबरदस्त बैटरी बैकअप, कम में बम फीचर्स

Advertisement

जानिए Red Magic 8 Pro और 8 Pro+ के शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में (Know about the great specifications of Red Magic 8 Pro and 8 Pro+)

  • 6.8″ FHD+ OLED display
  • Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
  • 16GB RAM+1TB Storage
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 16MP under-display Selfie camera
  • 6,000mAh battery
  • 165W fast charging
Red Magic 8 Pro Plus

RedMagic 8 Pro और 8 Pro+ में मिलेगा 6.8 इंच का फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन (RedMagic 8 Pro and 8 Pro+ will get 6.8 inch full HD display screen)

ये नुबिया स्मार्टफोंस 2480 x 1116 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुए हैं। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 960हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन में कोई भी नॉच या पंच-होल नहीं दिया गया है तथा पैनल पर बेहद ही नैरो 1.48एमएम बेजल दिए गए हैं। यह स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो 1300निट्स ब्राइटनेस, 1440हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 10बिट कलर डेफ्थ जैसे फीचर्स से लैस है।

जानिए RedMagic 8 Pro और 8 Pro+ के धाकड़ प्रोसेसर के बारे में जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा (Know about the powerful processor of RedMagic 8 Pro and 8 Pro+ which will improve your gaming experience)

maxresdefault 2022 12 27T101245.945

ये दोनों मोबाइल फोन एंडरॉयड 13 आधारित रैडमैजिक ओएस 6.0 पर काम करते हैं तथा प्रोसेसिंग के लिए 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। लैग-फ्री और फास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें ICE 11.0 magic cooling सिस्टम दिया गया है जो मल्टीपल ग्रेफाइट लेयर से लैस है। फोन को ठंडा रखने के लिए इसका फैन 20,000rpm की गति पर घूमता है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 740 जीपीयू सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपने फोंस को Red Core 2 गेमिंग चिप के साथ मार्केट में उतारा है तथा फोंस में 520Hz Gaming Shoulder Triggers दिया गया है।

Nubia ने तीन वेरिएंट में लांच किया है (Nubia has launched in three variants)

नुबिया के ये दोनों स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुए हैं।

Advertisement
gsmarena 002 2

देखे इनकी RAM और स्टोरेज के बारे में (See about their RAM and storage)

Nubia Red Magic 8 Pro :
8GB RAM + 128GB Storage
8GB RAM + 256GB Storage
12GB RAM + 256GB Storage

Nubia Red Magic 8 Pro+ :
12GB RAM + 256GB Storage
16GB RAM + 512GB Storage
16GB RAM + 1TB Storage

ये भी पढ़े- Nokia ने लांच किया न्यू Venom 5G स्मार्टफोन, ट्रांसपेरेंट स्क्रीन के साथ 6500Mah की धाकड़ बैटरी पावर, देखे फीचर्स

Advertisement

देखे इन स्मार्टफोन की कैमरा क़्वालिटी के बारे में (See about the camera quality of these smartphones)

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर 50MP Samsung ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नुबिया रैडमैजिक 8 प्रो तथा रैडमैजिक 8 प्रो+ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। बता दें कि यह अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है जो स्क्रीन के नीचे फिट किया गया है तथा बाहर से दिखाई नहीं देता है।

जानिए इन फ़ोन्स की दमदार बैटरी पावर के बारे में (Know about the strong battery power of these phones)

ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही ये दोनों गेमिंग स्मार्टफोन दमदार बैटरी से भी लैस किए गए हैं। पावर बैकअप के लिए RedMagic 8 Pro में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीं दूसरी ओर RedMagic 8 Pro+ स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है तथा इस गेमिंग फोन को कंपनी ने 165वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है।

redmagic 8 pro 3 e1671644166252 1

देखे Nubia Red Magic 8 Pro और 8 Pro+ की कीमत (See the price of Nubia Red Magic 8 Pro and 8 Pro+)

RedMagic 8 Pro

Advertisement

8GB RAM + 128GB Storage = 3999 yuan (तकरीबन 47,500 रुपये)
8GB RAM + 256GB Storage = 4399 yuan (तकरीबन 52,000 रुपये)
12GB RAM + 256GB Storage = 4799 yuan (तकरीबन 57,000 रुपये)

RedMagic 8 Pro+

12GB RAM + 256GB Storage = 5199 yuan (तकरीबन 61,800 रुपये)
16GB RAM + 512GB Storage = 5799 yuan (तकरीबन 68,900 रुपये)
16GB RAM + 1TB Storage = 6999 yuan (तकरीबन 83,000 रुपये)

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *