Samsung Galaxy S23: DSLR की छुट्टी करेगा Samsung का Ultra 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ धाकड़ प्रोसेसर, देखे Slim लुक और फीचर्स। Samsung ने कन्फर्म कर दिया है की 2023 का उसका पहला इवेंट 1 फरवरी को होगा। यह तब हुआ जब कंपनी ने गलती से इस महीने की शुरुआत में डेट गलती से रिवील कर दी थी। Samsung ने अभी आधिकारिक तौर से कन्फर्म नहीं किया है की इवेंट पर कौन-कौन सी डिवाइसेज लॉन्च की जाएंगी।
ये भी पढ़े- मात्र 1799 में खरीदे है 5 हजार वाला boat Rockerz 550 Headphone, 20 घंटे के शानदार बैटरी बैकअप के साथ फायदे का सौदा
Samsung ने कन्फर्म कर दिया है की 2023 का उसका पहला इवेंट 1 फरवरी को होगा
कंपनी ने अपने आधिकारिक न्यूजरूम में यह बताया है की कंपनी अपना पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट सैन फ्रेंसिस्को में 3 साल में पहली बार करने जा रहा है। इवेंट को लाइव Samsung.com, Samsung न्यूजरूम और Samsung के यूट्यूब चैनल पर 10AM बजे स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अब तक आई कई लीक्स में नए Samsung Galaxy S-सीरीज फोन्स के आने का अंदेशा है। नई सीरीज को Galaxy S23 लाइनअप के अंतर्गत लाया जाएगा। इसमें 3 मॉडल्स – Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश किए जाएंगे।

Samsung Galaxy S23 में मिलेगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC वाला प्रोसेसर
Galaxy S23 सीरीज की लीक्स काफी लम्बे समय से आ रही है। तीनों मॉडल्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC के साथ आएंगे। इससे पहले, Samsung ने गैलेक्सी एस-सीरीज या तो क्वालकॉम या इन-हाउस एक्सीनोस चिपसेट के साथ पेश की है। हालांकि, एक लीक के अनुसार, कंपनी एक नई चिप पर भी काम कर रही है जो गलैक्सी S23 में चुनिंदा रीजंस में मिल सकती है।
3 वैरिएंट्स में लांच होगा Samsung Galaxy S23

हाल ही में आए रेंडर्स के अनुसार Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra ऑनलाइन देखें को मिले हैं। ऐसा लगता है की तीनों फोन्स यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आएंगे। इसका मतलब है की Samsung रेक्टैंग्युलर मॉड्यूल में रियर कैमरा लेकर नहीं आएगा।
ये भी पढ़े- जल्द लांच होगे Samsung के दो अनमोल रतन, 3 कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा 2 दिन का जबरदस्त बैटरी बैकअप, कम कीमत में ज्यादा…
Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा मॉडल में मिलेगा 200MP कैमरा क़्वालिटी
नए Galaxy S23 स्मार्टफोन्स स्क्रीन साइज और बैटरी साइज के मामले में एक दूसरे से अलग होंगे। बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स Galaxy S23 Ultra में देखने को मिलेंगी। Samsung अपने आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए AMOLED E6 डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है। अल्ट्रा मॉडल में 200MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 में मिलेगा 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कुछ अफवाहों से यह भी लगता है की सभी Galaxy S23 फोन्स 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। हालांकि, हमें लगता है की ऐसा नहीं होगा क्योंकि Samsung पहले से ही अपने फोन्स में 45W वायर्ड सपोर्ट दे चुका है। सॉफ्टवेयर के मामले में, फोन को वनयूआई एंड्राइड 13 के साथ लाया जाएगा।

जानिए कितनी होगी Samsung Galaxy S23 series की कीमत
कीमत के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हां, यह जरूर लगता है की नई Samsung Galaxy S23 सीरीज सस्ती नहीं होने वाली। इसकी कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है और 1 लाख रुपये तक जा सकती है। नई Samsung Galaxy S23 series भारत में फरवरी के मध्य या मार्च की शुरुआत में आ सकती है।