Maruti Suzuki XL-6: Innova से दस गुना बेहतर है Maruti की ये SUV, Official लुक और 40 से ज्यादा Luxury फीचर्स, मात्र 10 लाख में ज्यादा माइलेज और स्पेस। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी बड़ी गाड़ी Maruti XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसमें कई लक्जरी फीचर्स दिए गए हैं. इस 6-सीटर कार में कई ऐसे प्रीमियम फीचर हैं जो पहली बार दिए गए हैं. एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव के साथ कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये रखी है.
ये भी पढ़े- प्राकृतिक सौंदर्य और इतिहास का संगम है मध्यप्रदेश की ये जगह, यहाँ गुंजी थी बाजीराव की तलवार की आखिरी गूंज
Maruti XL6 को Maruti ने 4 वैरिएंट्स में लांच किया है
Maruti XL6 4 वैरिएंट्स में लॉन्च हुई है. इसमें सबसे कम कीमत Zeta के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपये है. जबकि इसके ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपये है. इसके अलावा इसे Alpha, Alpha+ और Alpha+ Dual Tone में वैरिएंट में भी उतारा गया है. इस कार की अधिकतम एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपये है.
देखे Maruti XL6 का Sporty लुक और बेहतरीन डिज़ाइन
कंपनी ने Maruti XL6 के फ्रंट ग्रिल को थोड़ा स्पोर्टी बनाया है. वहीं एक्सटीरियर लुक को बेहतर बनाने के लिए एक्स्ट्रा क्रोम फिनिश लगाई गई है. इसमें 16 इंच के डुअल टोन व्हील दिए गए हैं. साथ ही कार के साइड और रियर पर भी क्रोम टच को बढ़ाया गया है.
ज्यादा स्पेस के साथ मिल रहा है 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
Maruti XL6 का केबिन हमेशा से उसकी यूनीक प्रॉपर्टी है. कंपनी ने इस बार भी कार के केबिन को प्रीमियम बनाए रखा है. 6-सीटर ये कार काफी स्पेशियस है. डैशबोर्ड को स्टोन फिनिश दी गई है. जबकि दरवाजे से लेकर पैनल तक सिल्वर लाइनिंग लुक दिया गया है. कार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो स्मार्टप्ले के साथ आती है. वहीं ज्यादातर कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए हैं. कार के स्पीडोमीटर के बीच में एक छोटी टीएफटी स्क्रीन भी दी गई है.
Maruti XL6 में दी गयी है पूरी वेन्टीलेटेड सीट्स जो लम्बे सफर में गर्मी का एहसास नहीं होने देगा
Maruti XL6 में कंपनी ने पहली बार अपनी किसी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है. इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटिलेटेड होगी. इंडिया में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, इसलिए ग्राहक लंबे समय से वेंटिलेटेड सीट की डिमांड कर रहे हैं. वेंटिलेटेड सीट लंबे सफर के दौरान ड्राइवर और पैंसेजर को पसीने से बचाने में मदद करती है. इन सीटों में अंदर ब्लोअर लगे होते हैं जो छोटे-छोटे छेदों के माध्यम से हवा के सर्कुलेशन को बनाए रखते हैं.
Maruti XL6 में मिलेगा धांसू इंजन
नई Maruti XL6 में कंपनी ने 1.5-लीटर का पेट्रोल K15 डुअल जेट इंजन दिया है. ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी. ये 103 bhp की मैक्स पॉवर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. कंपनी का दावा है कि नया K-Series इंजन 11.2% कम कार्बन उत्सर्जन करता है.
Maruti XL6 में मिलेंगे 40 से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स
नई Maruti XL6 में कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं, साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. स्टैंडर्ड मॉडल में डुअल एयरबैग आएंगे. जबकि कार में एक 360 डिग्री कैमरा , चाइल्ड सेफ्टी माउंट, एबीएस, पैदलयात्री डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. वहीं एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी हैं. कार में 40 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा वायरलैस चार्जिंग, सुज़ुकी कनेक्ट टेलिमैटिक्स, ऑटो एयर कंडीशन, एक्स्ट्रा बूट स्पेस, फोल्डेबल थर्ड-रो सीट और ऑटो ओआरवीएम भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़े- तारक मेहता के जेठालाल जवानी में थे Fit & Slim, तस्वीरें देख बबिता जी का धड़क उठेगा दिल, देखे तस्वीरें
Maruti XL6 में दिया गया एक खास फीचर्स जो आपकी कार को बना देगा फुल्ली रिमोट कण्ट्रोल
इस कार में सुजुकी कनेक्ट फीचर दिया गया है. ये फीचर आपके फोन को कार का रिमोट बना देगा. तो अगर आप कभी कहीं चाबी भूल जाते हैं तो ये फीचर कार को फोन से अनलॉक करने की सुविधा देगा. साथ ही कार में बैठने से पहले उसे ठंडा करने के लिए एसी ऑन करने, हेडलैंप जलाकर पार्किंग में कार को ढूंढने जैसे कई एडवांस काम इस फीचर से पूरे किए जा सकेंगे.