फैन एडिशन में लांच होगा Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत

Samsung Galaxy S22 FE: फैन एडिशन में लांच होगा Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत, अपकमिंग स्मार्टफोन को नए सैमसंग प्रोसेसर और कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है. सैमसंग के प्रीमियम फोन के फैन एडिशन का अगले साल डेब्यू हो सकता है. हम आपको इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स यहां बता रहे हैं.

यह भी पढ़े- Realme के इस शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट, अभी नहीं तो कभी नहीं जल्दी से लपक ले इस ऑफर को

Advertisement

Samsung Galaxy S22 FE Launch

Samsung Galaxy S22 FE 1024x576 2

साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग अगले साल Galaxy S23 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस22 के फैन एडिशन (FE) को पेश करने की भी प्लानिंग कर रही है. अपकमिंग Galaxy S22 FE को 1 फरवरी 2023 को अमेरिका में अनवील किया जा सकता है. यूजर्स को इसमें सैमसंग का नया प्रोसेसर और कैमरा सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के फैन एडिशन को और भी कई खास स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े- Oppo ने लांच किया सस्ता किफायती 5G स्मार्टफोन, प्रीमियम फीचर्स और 5000mAh की जबरदस्त बैटरी देखते ही हो जाओगे दीवाने

Samsung Galaxy S22 FE स्मार्टफोन का प्रोसेसर

Samsung Galaxy s22 fe

टिप्स की मानें तो अपकमिंग फोन को सैमसंग के नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Exynos 2300 4nm चिपसेट की सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है. हालांकि, इस प्रोसेसर की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसा भी हो सकता है कि Samsung Galaxy Tab 8 SE में भी इस चिपसेट की सपोर्ट मिले.

Advertisement

Samsung Galaxy S22 FE स्मार्टफोन की शानदार कैमरा क्वालिटी

232423 1273776

सैमसंग के अपमकमिंग स्मार्टफोन में नए कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में सैमसंग 108MP HM6 कैमरा मिलने की उम्मीद है. अगर मौजूदा Galaxy S21 FE से तुलना करें तो Galaxy S21 FE फोन 12MP के कैमरे साथ आता है. ऐसे में Galaxy S22 FE हैंडसेट का संभावित 108MP कैमरा काफी शानदार अपग्रेड है.

Samsung Galaxy F14 भी कतार में

इससे पहले की लीक में सामने आया था कि कंपनी अपकमिंग Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च से पहले Galaxy S22 FE और Galaxy Buds 2 को एकसाथ लॉन्च कर सकती है. वहीं, कंपनी सैमसंग गैलेक्सी F14 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसे जनवरी 2023 में पेश किया जा सकता है.

1545286

जानिए Samsung के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक में सामने आया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A74 5G को रिप्लेस कर सकता है. टिप्स्टर RGcloudS के अनुसार इस फोन को फरवरी 2023 में पेश किया जा सकता है. इसकी संभावित कीमत गैलेक्सी A स्मार्टफोन के जैसी हो सकती है. आगे हम बता रहे हैं कि अपमकिंग सैमसंग गैलेक्सी एस22 एफई स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस कैसे हो सकते हैं.

Advertisement
b55fWcPDAUFpJUPd4Wq2DU