Flipkart से मात्र 2 हजार में ख़रीदे Realme का Good Looking स्मार्टफोन, मिल रहा है झोली भर के डिस्काउंट, जल्दी कीजिये

Flipkart Sale: Flipkart से मात्र 2 हजार में ख़रीदे Realme का Good Looking स्मार्टफोन, मिल रहा है झोली भर के डिस्काउंट, जल्दी कीजिये। अगर आप जुगाड़ में मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट के इस Flipkart Sale Exciting Offer के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि इस ऑफर के तहत आप सिर्फ ₹1,999 में Mobile खरीद सकते हैं. जी हां, ये Offer आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस Flipkart Sale Exciting Offer का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े- Realme ने लांच किया सबसे Cheap स्मार्टफोन, Dual कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा Slim लुक, 33 फ़ास्ट चार्जर के साथ जबरदस्त फीचर्स

Advertisement

Realme 9 पर Flipkart दे रहा है 33% का डिस्काउंट

इस मोबाइल पर दिया जा रहा 33% डिस्काउंट: आपको बता दें इस मोबाइल (Realme 9) की कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन फिलहाल इस पर 33% का छूट (Discount) दिया जा रहा है. इस Realme 9 पर फुल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसके तहत आपको ये मोबाइल बहुत ही कम खर्च मिल सकता है. आज आइए जानते हैं इस Mobile के फीचर के बारे

maxresdefault 20 4

Realme 9 में मिलेगा 108MP का रियर कैमरा के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर वाला धाकड़ प्रोसेसर

आपको बताते चलें की Realme 9 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर सपोर्ट करता है. बात करें इस मोबाइल के कैमरे (Realme 9 Camera) की तो रियर कैमरा 108MP का दिया गया है. वहीं सेकेंड्री कैमरा 8 Megapixel का है. इसमें 16 Megapixel का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस मोबाइल में लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है. जिसका पावर बैकअप 5000 mAh है. बता दें इस स्मार्टफोन (Realme 9 Smartphone) में 6.4 इंच की Full HD Display दी गई है, जो एमोलेड डिस्प्ले को सपोर्ट करती है।

देखे Realme 9 Smartphone की कीमत

maxresdefault 20 5

आपको बता दें वैसे Realme 9 Smartphone की कीमत 20 हजार 999 रुपये है, लेकिन इस पर 33% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. उसके बाद ये Realme 9 Smartphone 13 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि अगर आप इस Realme 9 Smartphone को 1999 रुपये में भी खरीद सकते हैं, लेकिन उसके साथ कुछ शर्तें हैं. आपको बता दें कि Realme 9 मोबाइल पर 12 हजार रुपये का Exchange Offer चल रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़े- बवाल है Realme का 240W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, झटपट कर देगा आपका फ़ोन Full चार्ज, देखे फीचर्स

Full Exchange Offer उठा सकते हो फायदा

बताते चलें अगर आप इस Smartphone पर Full Exchange Offer का फायदा उठाएंगे, तो इस मोबाइल की कीमत 1,999 रुपये रह जाएगी. Relime 9 मोबाइल के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।

maxresdefault 22 3

Realme 9 Smartphone पर मिल रहे है और भी कई सारे नए ऑफर

  • अगर आप इस फोन को Paytm Wallet से खरीदेंगे तो आपको 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • आप इस मोबाइल को 2 हजार 334 रुपये की मंथली EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।
  • Realme 9 Smartphone पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Realme 9 Smartphone में मिलेगी आपको इतने 7 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी

इसके अलावा 7 दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा (Replacement Facility) भी दी गई है।

Advertisement

Advertisement