Fortuner को औंधे मुँह गिराने आ रहीं Nissan X-Trail, तगड़े डिजाइन और फीचर्स से देख Mahindra की भी होंगी बोलती बंद

Fortuner को औंधे मुँह गिराने आ रहीं Nissan X-Trail, तगड़े डिजाइन और फीचर्स से देख Mahindra की भी होंगी बोलती बंद

Nissan New SUV In India: Fortuner को औंधे मुँह गिराने आ रहीं Nissan X-Trail, तगड़े डिजाइन और फीचर्स से देख Mahindra की भी होंगी बोलती बंद। जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी फुल साइज एसयूवी एक्स ट्रेल को लाने वाली है. इसकी कीमत सेगमेंट में अन्य मॉडल्स की अपेक्षा कम होने की उम्मीद है, साथ ही ढेर सारे फीचर्स भी मिलेंगे.

यह भी पढ़े:- 5G की दुनिया में Vivo ने किया एक और कारनामा, चार्मिंग लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

बेहद आकर्षक होंगा Nissan X-Trail का डिजाइन

Advertisement

इस एसयूवी में आगे की तरफ एक बड़ा V-मोशन फ्रंट ग्रिल, रैपअराउंड डिजाइन वाले एलईडी DRL, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स, बड़े व्हील आर्च, मस्क्युलर डिजाइन, LED टेललैंप्स और बड़ा रियर बंपर दिया गया है.

यह भी पढ़े:- हुस्न की परी है बॉलीवुड के दबंग एक्टर Sanjay Dutt की पत्नी, बोल्ड और संस्कारी दोनों ही लुक में ढाती है कहर

Nissan X-Trail एडवांस और लक्सरी फीचर्स से करेंगी दिलो पर राज

Advertisement

इस एसयूवी में फीचर्स के तौर पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, LED हेडलैंप, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत और भी बहुत कुछ मिलेगा.

Nissan X-Trail की पावरट्रेन

निसान अपनी इस एसयूवी को सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी. इसे सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में लाया जाएगा. इस एसयूवी के ग्लोबल यूनिट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का विकल्प मिलता है. इसके 2WD माइल्ड हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन में 163 एचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. यह कार केवल 9.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ रखती है. इस गाड़ी की अधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Advertisement

Fortuner को औंधे मुँह गिराने आ रही Nissan X-Trail

फिलहाल देश में इस एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की फॉर्च्यूनर का दबदबा है. जिसे लोग खूब पसंद करते हैं और इसकी देश में खूब बिक्री होती है. हालांकि इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी कारें देश में मौजूद हैं, लेकिन इनकी उतनी अधिक लोकप्रियता नहीं है जितनी टोयोटा फॉर्च्यूनर की है. लेकिन अब एक्स ट्रेल के आने के बाद फॉर्च्यूनर को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है. पिछले साल निसान ने भारत के लिए अपनी तीन एसयूवी एक्स ट्रेल, कश्वाई और ज्यूक को प्रदर्शित किया था, लेकिन सबसे पहले एक्स ट्रेल को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या होगी इस एसयूवी की खासियत.

Advertisement