Fortuner से टकरा गई यह ,Skoda kodiaq suv हुआ ऐसा धमाका बुलानी पड़ी Fire Brigade जाने डिटेल

कार दुर्घटना: भारत में रोड एक्सीडेंट की घटनाये आम बात है आपको बता दे की हाल ही में यह घटना तमिलनाडु के थोपुर इलाके में एक हाईवे पर हुई जिसमे टोयोटा फॉर्चूनर और स्कॉर्पियो कोडिएक जैसी दो पॉपुलर गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. और यह टक्कर इतनी भयंकर थी की Skoda Kodiaq में आग ही लग गई।

फॉर्चूनर और कोडिएक दुर्घटना

फॉर्चूनर और कोडिएक दुर्घटना भारत में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं आम बात है. इसलिए आप जिस वाहन में सफर कर रहे हैं अगर वह सुरक्षित नहीं है तो आपकी जान को भी खतरा है. हाल ही में यही दुर्घटना टोयोटा फॉर्चूनर और स्कॉर्पियो कोडियाक जैसी दो पॉपुलर गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. यह घटना तमिलनाडु के थोपुर इलाके में एक हाईवे पर हुई. जिससे तेज रफ्तार से आ रही एक स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) एसयूवी फॉर्चूनर गाड़ी से टकरा गई टक्कर इतनी भयंकर थी की skoda kodiaq में आग लग गई आये जाने।

Advertisement

Fortuner से टकरा गई यह ,Skoda kodiaq suv हुआ ऐसा धमाका बुलानी पड़ी Fire Brigade जाने डिटेल

Fortuner से टकरा गई यह ,Skoda kodiaq suv हुआ ऐसा धमाका बुलानी पड़ी Fire Brigade जाने डिटेल 6यह भी पढ़े : Audi और Lamborghini की होगी छुट्टी BMW X7 Facelift ने मचाया भूचाल चुपके से लॉन्च कर दी अपनी यह SUV जाने डिटेल

हाल ही में हुई यह दुर्घटना की टक्कर इतनी भीषण थी कि Skoda kodiaq में टक्कर होने के बाद आग लग गई. हालांकि यह इन SUV की बिल्ट क्वालिटी की सुरक्षा ही है कि दोनों एसयूवी से यात्री आसानी से सुरक्षित बाहर निकल पाए. अगर मन जाये यही दुर्घटना किसी कमजोर SUV के साथ हुई होती तो इसका परिणाम बहुत अधिक विनाशकारी हो सकता था. जो की यह kodiaq में इस एयरबैग्स को सुरक्षा के लिए प्रदान किया गया है. इस दुर्घटना में कार में सवार लोगो को थोड़ी चोटें जरूर आई है. जिसके चलते यात्रियों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया गया।

Advertisement

Fortuner first generation

इस एक्सीडेंट में शामिल Toyota Fortuner पहली जनरेशन का वर्जन है जिसमें 2 एयरबैग और ABS का फीचर था. इसमें 2 टर्बो डीजल इंजन थे – एक 2.5 लीटर- 4 सिलेंडर यूनिट जो 143 बीएचपी-320 एनएम और एक 3 लीटर-4 सिलेंडर यूनिट जो 171 बीएचपी-343 एनएम जेनरेट करता है. 

Skoda kodiaq first generation

Advertisement

इस कार की बात कतरे तो Skoda kodiaq भी एक दमदार SUV है, जिसकी वर्तमान में कीमत करीब 40 लाख रुपये है. यह पहली जनरेशन का मॉडल है, जिसमें 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है. Skoda kodiaq में प्रभावशाली 9 एयरबैग और एबीएस + ईबीडी, टीसीएस और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं।  

Fortuner से टकरा गई यह ,Skoda kodiaq suv हुआ ऐसा धमाका बुलानी पड़ी Fire Brigade जाने डिटेल 7यह भी पढ़े : Tata-Maruti को उखाड़ फेकने आयी Hyundai Creta ने मचाया तहलका, शोरूम पर लगी खरीदने वालो की लाइन जाने डिटेल

Advertisement