अब फ्री में देखे पूरा IPL-2023, Mukesh Ambani ने दिया IPL फैंस को तोहफा, जानिए कैसे

Free IPL-2023 Live Streaming: अब फ्री में देखे पूरा IPL-2023, Mukesh Ambani ने दिया IPL फैंस को तोहफा, जानिए कैसे। आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है। हालांकि इस उत्साह को अब जिओ टीवी के मालिक मुकेश अंबानी ने और ज्यादा बढ़ा दिया है। दरअसल हाल ही में आईपीएल के फ्री टेलीकास्ट को लेकर के एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसको सुनने के बाद आईपीएल का हर एक फैन खुशी से झूम में लगेगा। क्या है वह बड़ी खुशखबरी चलिए बताते हैं।

ये भी पढ़े- जल्द लांच होगे Samsung के दो अनमोल रतन, 3 कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा 2 दिन का जबरदस्त बैटरी बैकअप, कम कीमत में ज्यादा…

Advertisement

इस बार Jio TV IPL की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करेगा

दरअसल एक्सचेंज फॉर मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिओ टीवी साल 2023 के आईपीएल की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। आईपीएल के 16 वें सीजन के लिए Viacom18 ने डिजिटल मीडिया के राइट्स को खरीद लिया है और अब इसके बाद जिओ टीवी आईपीएल की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

image 1667988096

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 भाषाओ में होगी IPL-2023 की लाइव स्ट्रीमिंग

हालांकि आईपीएल 2022 लाइव स्ट्रीमिंग छह भाषाओं में किया गया था तो वहीं उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2023 को 11 भाषाओं में स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहा है।

फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कई सारे लोगो को जोड़ेगी Jio TV के साथ

बता दें कि 23 दिसंबर 2022 को आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन को भी जिओ की ओर से जिओ सिनेमा पर फ्री स्क्रीन किया गया था। अब आईपीएल की स्ट्रीमिंग को लेकर के बाद सामने आ रही है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कितने सारे लोगों को अपनी तरफ खींचने का काम करेगी।

Advertisement
035

ये भी पढ़े- भारत में लांच हुआ दुनिया का सबसे Fastest 5G स्मार्टफोन, एडवांस फीचर्स के साथ DSLR वाली कैमरा क़्वालिटी, Gaming लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन

Viacom 18– स्टार स्पोर्ट्स ने लाइव स्ट्रीमिंग करने के जीते थे राइट

बता दें कि इसी साल अगले 5 सालों के लिए आईपीएल की टीवी और डिजिटल मीडिया राइट की बोली लगाई गई थी दोनों ही राइट अलग-अलग कंपनियों ने खरीदे थे, हालांकि दोनों राइट की कुल बोली 44,075 करोड़ रुपए लगी थी, जिसमें टीवी राइट्स 23,575 करोड़ में ले गए थे, जबकि डिजिटल राइट्स के लिए 20,500 करोड़ की बोली लगाई गई थी। टीवी के लिए स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल स्पोर्ट्स और डिजिटल ने Viacom 18 ने राइट्स को जीता था।

Advertisement