गाय के गोबर से चलने वाला गजब का ट्रैक्टर, आपने देखा है कभी? जाने क्या क्या खासियत है इसमें

शानदार ट्रैक्टर: गाय के गोबर से चलने वाला गजब का ट्रैक्टर,आपने देखा है कभी? जाने क्या क्या खासियत है, इसमें आज के इस आधुनिक दौर में तकनीक इतनी एडवांस होती जा रही है,इन दिनों खेती-किसानी में भी नायाब तकनीक का उपयोग कर खेती को और भी आसान बना दिया है,इसी का एक उदाहरण आपको देखने को मिल रहा है,यह ट्रैक्टर अन्य सभी ट्रैक्टरों की तुलना में काफी मजबूत और जीरो मैंटेनैंस के साथआपके लिए बहुत फायदे मंद है, कुछ तकनीकों ने खेती के लिए मिट्टी पर निर्भरता को खत्म कर दिया है तो कुछ तकनीकों ने खेती के जरिए पानी की बचत करने का मंत्र दिया है

गाय के गोबर से चलने वाला गजब का ट्रैक्टर, आपने देखा है कभी? जाने क्या क्या खासियत है इसमें 7खेती की लागत को कम करने के लिए ग्रीन एनर्जी और मशीनीकरण का करे इस्तेमाल

खेती की लागत को कम करने के लिए मशीनीकरण और ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के उपयोग को बढ़वा दिया जा रहा है, हालांकि डीजल-पैट्रोल की बढ़ती मंहगाई से अभी-भी किसानों को राहत नहीं मिली है,डीजल पेट्रोल की बढ़ती महगाई को देखेर ही इस बायो ट्रैक्टर को बनाया गयाहै ,लेकिन अब कृषि ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर में डीजल-पैट्रोल की खपत होगी

Advertisement

यह भी पढ़े:भारतीय राजनीति का चमकता हुआ सूर्य अस्त, पूर्व केंद्रीय मंत्री Sharad Yadav का निधन, जिसने विपक्षी दलों को भी अपना फैन बनाया

वैज्ञानिकों ने ऐसे ट्रैक्टर T7का आविष्कार

इस सवाल का हल ब्रिटिश साइंटिस्ट ने निकाल लिया है. ब्रिटेन की एक सबसे बड़ी कंपनी के साथ मिलकर वैज्ञानिकों ने ऐसे ट्रैक्टर का आविष्कार किया है, जो गोबर से बने ईंधन की शक्ति से चलता है यानी डीजल, पैट्रोल या बिजली का कोई इस्तेमाल ही नहीं आजकल गोबर तो गांव की अर्थव्यवस्था को बदलने में अहम रोल अदा कर रहा है. ऐसे में वैज्ञानिकों के सहयोग से ब्रिटेन की इस ट्रैक्टर कंपनी के प्रयासों को कृषि के लिए क्रांतिकारी पहल माना जा रहा है

Advertisement

गाय के गोबर से चलने वाला गजब का ट्रैक्टर, आपने देखा है कभी? जाने क्या क्या खासियत है इसमें 8बायो मीथेन से चलने वाला शानदार ट्रैक्टर

खेतों का जैविक पदार्थ विकास के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा किसानों को एक ऐसे ट्रैक्टर की जरुरत है,जो खेतों में मजबूती के साथ काम कर सके. ऐसे में बायोमि‍थेन से चलने वाला यह ट्रैक्टर काफी शानदार है और भविष्य में काफी उपयोगी होगा, क‍िसानों के अतिरिख खर्च में भी कटौती करेगा.यह ट्रैक्टर खेती सम्बंधित सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत उपयोगी है हल ही में इसका परीक्षण किया गया था.

गाय के गोबर से चलने वाला गजब का ट्रैक्टर, आपने देखा है कभी? जाने क्या क्या खासियत है इसमें 9कार्बनडाइऑक्सइड के उत्सर्जन को करेगा कम

Advertisement

ट्रैक्टर का यह मॉडल ने पश्चिम इंग्लैंड के कॉर्नवाल काउंटी में एक खेत में परीक्षण के दौरान, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन केवल एक वर्ष में 2,500 मीट्रिक टन से 500 मीट्रिक टन तक कम कर दिया

यह भी पढ़े:Iphone को टक्कर देने आ गया Samsung का यह तगड़ा धांसू स्मार्टफोन,200MP कैमरा के साथ 12GB RAM,जानिए फीचर्स

प्रदूषण को करेगा कम

Advertisement

प्रदूषण जलवायु परिवर्तनका सबसे बड़ा कारण हैं. डीजल-पैट्रोल के इस्तेमाल से निकलने वाला धुआ पर्यावरण को काफी प्रदूषित करता है ऐसी स्थिति में गोबर से बने ईंधन से चलने वाले ट्रैक्टर से खेती करने का तरीका भी बदलेंगे ही, खेती की लागत को भी कम करेंगे था साथ ही प्रदूषण पर लगाम भी कसेंगे