iPhone लवर्स के लिए Good News, New Year ऑफर में iPhone-13 पर मिल रहा है 8000 रूपये का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये

iPhone लवर्स के लिए Good News, New Year ऑफर में iPhone-13 पर मिल रहा है 8000 रूपये का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये

New Year Offer On iPhone-13: iPhone लवर्स के लिए Good News, New Year ऑफर में iPhone-13 पर मिल रहा है 8000 रूपये का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये। अभी 128GB वाले ब्लू कलर का iPhone 13, अमेजन पर डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में मिल रहा है। यानी इस डील पर आप लगभग 8,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- इंडिया में लांच हुआ Dragon Gaming स्मार्टफोन, धाकड़ प्रोसेसर के साथ मिलेगा 1TB स्टोरेज, दुनिया का सबसे पावरफुल बैटरी वाला फ़ोन

Advertisement

अगर आप भी खरीदना चाहते हो तो जल्दी कीजिये मिल रहा है iPhone पर भारी भरकम डिस्काउंट (If you also want to buy then hurry up you are getting huge discount on iPhone)

अगर आप आइफोन के दीवाने हैं और iPhone 13 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। iPhone 13 अभी ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर 69,990 रुपये में लिस्ट है। लेकिन इसे अगर आप अमेजन से खरीदते हैं तो यह आपको काफी कम कीमत पर मिल सकता है।

maxresdefault 2022 12 27T120031.369

ऑनलाइन वेबसाइट Amazon पर मिल रहा है iPhone 13 पर 8000 रूपये का डिस्काउंट (8000 discount on iPhone 13 is available on online website Amazon)

अभी 128GB वाले ब्लू कलर का iPhone 13, अमेजन पर डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में मिल रहा है। यानी इस डील पर आप लगभग 8,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

iPhone 13 में आपको मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन जो भी आपको अच्छा लगे (You will get 6 color options in iPhone 13, whatever you like)

maxresdefault 2022 12 27T120104.445

iPhone 13, छह कलर ऑप्सन में आता है। इसमें ब्लू, पिंक, मिडनाइट, स्टारलाइट, ग्रीन और प्रोडक्ट (रेड) है। वहीं फ्लिपकार्ट पर iPhone 13, चार कलर ऑप्सन जिसमें मिडनाइट, ग्रीन, ब्लू और प्रोडक्ट (रेड) में उपलब्ध है। आपके लिए सबसे अच्छी बात है कि यहां भी iPhone 13 के सभी मॉडल 61,999 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। अगर आप iPhone 13 को सस्ते कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है।

Advertisement

पुराने iPhone छोडो और ले लो नया iPhone 13 (Ditch the old iPhone and get the new iPhone 13)

यदि आप iPhone X iPhone XR या यहां तक कि iPhone 11 जैसे पुराने फोन चला रहे हैं तो iPhone 13 आपके लिए बेहतर हो सकता है। लेकिन अगर आप iPhone 14 खरीदना चाह रहे हैं तो अभी भारत में यह एक अच्छी डील नहीं है। चुकी iPhone 13 में भी लगभग उसी तरह के फीचर्स हैं। जो iPhone 14 में हैं।

maxresdefault 2022 12 27T120124.727

ये भी पढ़े- मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है Samsung का यह धाकड़ स्मार्टफोन, DSLR वाली कैमरा क़्वालिटी और जबरदस्त बैटरी बैकअप, कम में बम फीचर्स

iPhone 13 और iPhone 14 में ज्यादा अंतर नहीं है फिर भी महंगा है iPhone 14 (There is not much difference between iPhone 13 and iPhone 14, yet iPhone 14 is expensive)

दोनों iPhone मॉडल A15 बायोनिक चिपसेट, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, समान डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा से लैस है। इसीलिए अभी iPhone 14 पर लगभग 10,000/- रुपये अधिक खर्च करने का कोई मतलब नहीं है।

Advertisement
maxresdefault 2022 12 27T120205.678

जानिए iPhone 13 के तीन अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत और स्टोरेज के बारे में (Know about the price and storage of three different variants of iPhone 13)

iPhone 13 अभी भारत में तीन मॉडल- 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है। 256GB स्टोरेज मॉडल ऑफिशियली अभी 79,900 रुपये में उपलब्ध है जबकि 512GB मॉडल को ऐपल इंडिया स्टोर पर 99,900 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। वहीं, iPhone 14 का 128GB स्टोरेज मॉडल ऑफिशियली 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 256GB और 512GB स्टोरेज वाले अग्र दो मॉडल क्रमशः 89,900 रुपये और 10,9900 रुपये की कीमत पर आते हैं।

Reply