Hero Vida V1: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाई तबाही, लॉन्च होते ही बिक गया फर्स्ट स्टॉक, देखिए जोरदार बैटरी और फीचर्स

Hero Vida V1: लंबे इंतजार के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की सबसे पुरानी वाहन निर्माता कम्पनी Hero MotoCorp ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया। जिसका जादू लोगों सर चढ़कर बोल रहा है। जी हाँ अभी हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए सब-ब्रांड Vida के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री की है। अब हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 की डिलीवरी शुरू कर दी है। पहले ग्राहक ने बेंगलुरु के विट्ठल माल्या रोड स्थित कंपनी के एक्सपीरियंस स्टोर पर डिलीवरी ली है। आइए जानते है आखिर हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा क्या है जो इसे लेने के लिए लोगों का ताँता लग गया है।

यह भी पढ़े :- बढ़िया मौका! Maruti Brezza की कीमत में घर लाएं Toyota Fortuner, शोरूम में इसकी कीमत 32लाख, तगड़े फीचर्स और माइलेज  

जैसा की आप जानते ही होने हीरो कम्पनी दुनिया में अपनी बेहतरीन माइलेज और दमदार फीचर्स वाली टू-व्हीलर के लिए जानी जाती है। सभी जगह इनकी गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। और अगर भारत की बात करें तो यहाँ तो आपको हर घर में Hero MotoCorp की एक गाड़ी तो देखने मिल ही जाएगी। ऐसी ही दीवानगी नई हीरो विडा V1 के लिए भी देखि जा रही है। और हो भी क्यों न एक तो यह दमदार फीचर्स और बढ़िया बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर और ऊपर से यह हीरो की सब-ब्रांड ने लॉन्च की है। तो अगर आप भी इसके बारे में जानने के लिए बेताब हो रहे है तो चलिए शुरू करते है।

Advertisement

यह भी पढ़े :- Tata और Mahindra की मुश्किलें बढ़ाने आ गई है Maruti की सबसे अफोर्डेबल और माइलेज फ्रेंडली SUV

Hero Vida V1: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाई तबाही, लॉन्च होते ही बिक गया फर्स्ट स्टॉक, देखिए जोरदार बैटरी और फीचर्स

Hero Vida V1: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाई तबाही, लॉन्च होते ही बिक गया फर्स्ट स्टॉक, देखिए जोरदार बैटरी और फीचर्स 7हीरो के फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज

Advertisement

आपको बता दें नई हीरो विद्या V1 में उपयोग किए गए बैट्री पैक IP68 प्रमाणित है। साथ ही कम्पनी द्वारा इस पर आपको 3 साल या 30,000km की वारंटी भी दी जा रही है। हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.9kWh की बैट्री दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज मे 165 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार राइडिंग मोड के साथ आते है । स्पोर्ट्स, राइड, इको और कस्टम। स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है जो स्कूटर के साथ आता है। साथ ही इसमें बैटरी पैक पोर्टेबल है इसलिए इसे घर पर निकाला और चार्ज किया जा सकता है।

Hero Vida V1: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाई तबाही, लॉन्च होते ही बिक गया फर्स्ट स्टॉक, देखिए जोरदार बैटरी और फीचर्स 8Hero Vida V1 की कीमत और स्पीड  

बता दें Hero Motocorp ने अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में ग्राहकों को इसमें दो वेरिएंट्स दिए है, Vida V1 Plus और Vida V1 Pro. इसीलिए हम आपको बारी बारी दोनों की कीमत बताने जा रहे है। पहले Vida V1 Plus की कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है और Vida V1 Pro की कीमत एक्स-शोरूम में 1.59 लाख रुपये है। अपनी कीमत और बेहतरीन फीचर्स के दमपर यह Ola S1, TVS iQube और Bajaj Chetak को टक्कर देगा। हीरो कम्पनी का दावा है की दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। अगर हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर के इन दोनों वेरिएंट की स्पीड की बात करें तो Vida V1 Pro मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीँ V1 Plus भी 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.4 सेकंड का समय लेता है।

Advertisement

Hero Vida V1: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाई तबाही, लॉन्च होते ही बिक गया फर्स्ट स्टॉक, देखिए जोरदार बैटरी और फीचर्स 9हीरो Vida V1 के तगड़े फीचर्स (Hero Vida V1)

हीरो Vida V1 के तगड़े फीचर्स की बात करें तो Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है। साथ ही राइडर के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन दी जा रही है जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है। साथ ही, Vida V1 में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फॉलो-मी होम हैडलैंप्स, फाइंड-मी लाइट्स, LED लाइटिंग और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए है। बड़े अंडर-सीट स्टोरेज के कारण Vida V1 काफी प्रैक्टिकल भी लगता है। तो अब सब समझ ही गए होंगे की क्यों लोग इसके दीवाने हुए जा रहे है।

Advertisement