Hero की चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो

हीरो की चमचमाती स्प्लेंडर:- आईये दोस्तों आज हम देश की नंबर वन स्प्लेंडर के बारे में बताने जा रहे है. इस चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो दिसंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, इसकी कुल 2,25,443 यूनिट बिकी हैं. दिसंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, इसकी कुल 2,25,443 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, दिसंबर 2021 की तुलना में स्प्लेंडर की 1,316 यूनिट कम बिकी हैं. यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 0.58 प्रतिशत की मामूली गिरावट है. लेकिन, इसके बावजूद हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी रही. दिसंबर 2021 में हीरो स्प्लेंडर की कुल 2,26,759 यूनिट बिकी थीं. इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रही है और यह बाइक फैंस के दिलो को गदगद कर रही है और दिलो की रानी बानी हुई है।

Hero की चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो

Hero की चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो 6यह भी पढ़े:- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर

Advertisement

भारत में तीसरी ज्यादा बिकने वाली होंडा सीबी शाइन 3rd best selling Honda CB Shine in India

आईये दोस्तों हम आज आपको सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के बारे में बता रहे है जो सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट में टॉप के दो पायदान हीरो ने अपने नाम कर रखे हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर होंडा का नंबर आता है, दिसंबर 2022 में होंडा सीबी शाइन तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी. दिसंबर 2022 में होंडा सीबी शाइन की कुल 87,760 यूनिट ही बिकी हैं. हालांकि, इसकी बिक्री में 28.94 प्रतिशत की सालाना बढ़त हुई है. दिसंबर 2021 की तुलना में 19,699 यूनिट ज्यादा बिकी हैं. जिससे देश की नंबर वन बिकने वाली बाइक की लिस्ट में है।

Hero की चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो

Advertisement

Hero की चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो 7यह भी पढ़े:- Hyundai इस साल दो नए दबंग मॉडल लॉन्च कर सकती है, New Hyundai Verna और चमचमाती Micro SUV जल्द मार्केट में रॉयल एंट्री के लिए तैयार

स्प्लेंडर और सीबी शाइन बिक्री में अंतर difference between splendor and cb shine sales

आईये हम इन दोनों गाड़ियों में अंतर बताते है की कहने के लिए तो होंडा सीबी शाइन तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है लेकिन अगर इसकी बिक्री की तुलना सबसे ज्यादा बिकी हीरो स्प्लेंडर से की जाए तो इनके बीच बहुत बड़ा अंतर है. सीबी शाइन के मुकाबले स्प्लेंडर की सवा लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी है. इससे दोनों की पॉपुलैरिटी में साफ अंतर देखा जा सकता है. हीरो स्प्लेंडर की कीमत 72,076 रुपये से 74,396 रुपये तक जाती है. और मार्किट में छायी है जिससे यह तीसरे नंबर पर अपनी पोजीशन बनाये राखी है।

Advertisement

Hero की चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो

यह भी पढ़े:- बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही Maruti Eeco की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, खरीदी पर टूट पड़े लोग जबरदस्त है माइलेज

Advertisement