Honda Activa की बैंड बजा रहा TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बिकी इतनी साड़ी यूनिट्स इस साल भी कई स्कूटर्स ने मार्केट में अपने जलवे बिखेरे है लेकिन कोई भी स्कूटर एक्टिवा को पछाड़ने में अभी तक नाकाम रही है नवम्बर के महीने में भी एक्टिवा ने स्कूटर सैगमेंट में अच्छी खासी कमाई की है बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके आसपास भी नहीं है. भले ही मार्केट सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा रही है लेकिन एक ऐसा स्कूटर है जिसने इस जाल एक लम्बी छलांग लगाई है और जो लगातार डिमांड में बना हुआ है
Honda Activa की बैंड बजा रहा TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बिकी इतनी साड़ी यूनिट्स
यह भी पढ़िए :- Mahindra Thar के चाहने वालो के लिए आयी खुश खबरी, जल्द ही कम हो सकते है Thar के दाम, जाने क्या है वजह
यह स्कूटर और कोई नहीं TVS कंपनी का iQube EV मॉडल है, जो की सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉम्पिटिशन में कई नए स्कूटर भी आये लेकिन इस स्कूटर ने मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बना के रही है आइये जानते है इस स्कूटर से जुडी कुछ ख़ास बातो के बारे में
Honda Activa की बैंड बजा रहा TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बिकी इतनी साड़ी यूनिट्स
इस साल बिकी इतनी यूनिट्स
इसकी नवंबर 2022 महीने के दौरान कुल 10,056 यूनिट बिकी हैं जबकि बीते साल नवंबर महीने में सिर्फ 699 यूनिट ही बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में 1338.63 की बढ़ोतरी हुई है. अगर वॉल्यूम गेन की बात करें तो नवंबर 2021 के मुकाबले नवंबर 2022 में 9357 यूनिट ज्यादा बिकी हैं. नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिके टॉप-10 स्कूटर्स की लिस्ट में यह नौवें नंबर पर जरूर है लेकिन अगर सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ को ध्यान में रखें तो इसकी बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है.
Honda Activa की बैंड बजा रहा TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बिकी इतनी साड़ी यूनिट्स
क्या है इस स्कूटर की कीमत
दिल्ली में TVS iQube की कीमत 1.67 लाख रुपये है लेकिन FAME II सब्सिडी के बाद इसकी ऑन रोड कीमत करीब 99 हजार रुपये हो जाती है. यह कीमत TVS की वेबसाइट से ली गई है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, FAME II सब्सिडी के तहत इस पर 51 हजार रुपये की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 99 हजार रुपये के करीब तक आ जाती है. इसके साथ, 3 साल की वारंटी और एक साल का रोड साइड असिस्टेंस मिलता है.
यह भी पढ़िए :- TATA की इस EV कार के दामों में हुई बढ़ोतरी, नए साल में इतने बढ़ जायेगे दाम, जाने क्या रही दामों को बढ़ाने की वजह
Honda Activa की बैंड बजा रहा TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बिकी इतनी साड़ी यूनिट्स
कई वेरिएंट के साथ मौजूद है यह स्कूटर
इसके तीन वेरिएंट- TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST आते हैं. फिलहाल, TVS iQube ST की बुकिंग बंद हैं. TVS iQube और TVS iQube S की टॉप स्पीड- 78 KMPH, रेंज- 100KM और चार्जिंग टाइम 4 घंटे 30 मिनट है. वहीं, TVS iQube ST की टॉप स्पीड- 82 KMPH, रेंज- 145 KM और चार्जिंग टाइम 4 घंटे 6 मिनट है. स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 19 रुपये का खर्चा (टीवीएस की वेबसाइट के अनुसार) आएगा.