Honda Compact SUV Launching : 10 लाख से भी कम कीमत में Creta-Brezza का गेम ओवर करने जल्द लॉन्च हो रही है Honda की ये Compact SUV, लुक और फीचर्स में सबका बाप होंडा कार भारतीय बाजार में एक बड़ी सफलता की तलाश में है. कंपनी को कार बिक्री के मामले में कोई शानदार ग्रोथ नहीं मिल रही है. CR-V और Civic जैसी कारें कोई कमाल नहीं दिखा पाई. कंपनी फिलहाल अपनी City और Amaze जैसी सेडान कारों के दम पर टिकी हुई है. अप्रैल 2023 से लागू होने वाले RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) नियमों के चलते Jazz, WR-V और चौथी जेनरेशन City जैसी कारें भी बंद हो जाएगी. इसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ दो कारें रह जाएंगी. जापानी वाहन निर्माता होंडा भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में धमाल करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में दो नई एसयूवी पेश कर सकती है।
Honda Compact SUV
देश में लगातार एसयूवी को पसंद करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सभी वाहन निर्माताओं ने ग्राहकों की पसंद को जानकर कई एसयूवी बाजार में पेश की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा भी भारतीय बाजार में दो नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश कर सकती है। इस खबर में हम इनकी खासियत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जापानी कार कंपनी होंडा भारत में दो नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश कर सकती है। इनमें से एक चार मीटर की हो सकती है तो दूसरी 4.2 मीटर लंबी हो सकती है। कंपनी इन्हें साल 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़े :- 80-90 के दशक की फर्राटेदार बाइक Yamaha RX100 फिर उड़ाएंगी गर्दा, शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ इस दिन होंगी लॉन्च
Honda Compact SUV फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
होंडा की इस एसयूवी को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है. पहला 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन होगा, जो Hona City में भी मिलता है. दूसरा 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट है, जो City e:HEV में दिया जाता है. अगर होंडा एसयूवी को हाइब्रिड विकल्प मिलता है, तो यह सीधे ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर को टक्कर देगी. कंपनी इसमें ADAS का फीचर भी दे सकती है.
Honda Compact SUV इंजन
जानकारी के मुताबिक कंपनी 4.2 मीटर लंबी एसयूवी में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस इंजन से एसयूवी को 98 बीएचपी की ताकत मिलेगी। पेट्रोल इंजन के साथ ही इनमें दो इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा सकती है जिससे कार की ताकत और बढ़ जाएगी। इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ये एसयूवी 109 बीएचपी और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क दे सकती है। इस इंजन के साथ ड्राइविंग के लिए तीन मोड दिए जा सकते हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कंपनी एक लीटर का तीन सिलेंडर वाला इंजन दे सकती है। इस इंजन से एसयूवी को 130 बीएचपी और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही एसयूवी में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े :- Oben Rorr बाइक चुपके से हुई लॉन्च, खतरनाक फीचर्स से धड़का रहीं यूथ का दिल, गर्लफ्रेंड को पीछे बिठाने में अब आएंगा मज़ा
Honda Compact SUV इन कारों को देंगी टक्कर
भारतीय कार बाजार में मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियां एसयूवी बाजार में मौजूद हैं। होंडा की दो नई एसयूवी आने के बाद मारुति की ब्रेजा, ग्रैंड विटारा को चुनौती मिलेगी। मारुति के अलावा हुंडई की वेन्यू, क्रेटा, किया की सोनेट और सेल्टॉस, टाटा की नेक्सन, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700,Mahindra XUV300, Hyundai Creta) जैसी एसयूवी को होंडा से टक्कर मिलेगी।