Honda का न्यू ईयर धमाका ऑफर, मात्र 3,999 रुपये में घर ले जाये Honda Activa से लेकर धांसू फीचर्स से लेस Shine, साथ में एक्स्ट्रा Cash back भी

Honda का न्यू ईयर धमाका ऑफर, मात्र 3,999 रुपये में घर ले जाये Honda Activa से लेकर धांसू फीचर्स से लेस Shine, साथ में एक्स्ट्रा Cash back भी, Honda Activa देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है, कंपनी का दावा है कि नए अपडेट के बाद ये स्कूटर पहले से 10% ज्यादा मॉडल है. नए साल के मौके पर कंपनी इस स्कूटर की खरीद पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है. इसके अलावा इस ऑफर में कई अन्य मॉडल भी शामिल हैं.

यह भी पढ़े- मात्र 40,000 में घर ले जाये स्पोर्टी लुक में Maruti की चमचमाती लेजेंड्री कार, नए अपडेट फीचर्स के साथ मिलेगा 27.39Kmph का शानदार माइलेज

Honda नए साल में दे रहा है अपने टू-व्हीलर्स पर धमाकेदार ऑफर

Advertisement

नए साल की शुरुआत के साथ ही देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा टू-व्हीलर्स अपने दोपहिया रेंज पर आकर्षक ऑफर पेश कर रही है. कंपनी अपने मशहूर स्कूटर Activa से लेकर कम्यूटर मोटरसाइकिल Shine तक के विस्तृत रेंज पर जबरदस्त फाइनेंस ऑफर लेकर आई है. इसके तहत ग्राहकों को बेहद ही कम डाउन पेमेंट पर टू-व्हीलर फाइनेंस करवाने के साथ ही कैशबैक का भी लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े- TATA की शानदार SUV Blackbird ने Auto Sector में मारी रॉयल एंट्री, प्रीमियम फीचर्स और स्पीडबूस्ट इंजन के साथ Creta के उड़ाए परखच्चे

3,999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर टू-व्हीलर फाइनेंस करवा सकते हैं

Advertisement

Honda के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राहक महज 3,999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर टू-व्हीलर फाइनेंस करवा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक 5,000 रुपये कैशबैक और 7.99% ब्याज दर का भी लाभ उठा सकते हैं. ये ऑफर कंपनी के चुनिंदा मॉडल और ग्राहकों के लिए दिया जा रहा है जो कि आगामी 8 जनवरी 2023 तक के लिए वैध है. ये सुविधा सेलेक्टेड फाइनेंस पार्टनर्स (बैंक) द्वारा दी जाएगी. एक शर्त ये भी है कि, एक ग्राहक के लिए इसमें दो मॉडलों को एक साथ शामिल नहीं किया जाएगा और जो भी एक्सेसरीज़ इत्यादि हैं वो इस ऑफर का हिस्सा नहीं हैं.

जानिए Honda Activa 6G के बारे में

होंडा एक्टिवा कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है और स्कूटर सेग्मेंट में बिक्री के मामले में ये अव्वल है. ये स्कूटर 110 सीसी और 125 सीसी दो अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है. हम यहां पर 110 मॉडल के बारे में बता रहे हैं, इसमें 109cc की क्षमता का इंजन दिया गया है जो कि 7.97PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें LED हेडलाइट दिया गया है जो कि केवल डिलक्स मॉडल के साथ ही आता है. हालांकि इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर नहीं मिलता है, इसकी जगह पर साधारण एनालॉग स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और फ्यूल गेज दिया गया है.

Advertisement

Honda Activa 6G के दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में

इस स्कूटर में कंपनी ACG स्टार्टर मोटर दिया गया है, जो कि इंजन किल स्विच तकनीक के साथ आता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें 130mm का ड्रम ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है. इसके अलावा सेंसर बेस्ड PGM-FI सिस्टम दिया गया है जो कि विभिन्न राइडिंग मोड के अनुसार लगातार हवा/ईंधन मिश्रण को समायोजित करता है, इसके परिणामस्वरूप लगातार बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज मिलता है. इसकी कीमत 73,176 रुपये से लेकर 76,677 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

जानिए Honda Shine के बारे में

Advertisement

अगर आप एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो होंडा शाइन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. इसमें कंपनी ने सिंगल सिलिंडर 124cc की क्षमता का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 10.7PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि इस बाइक में भी कंपनी ने LED हेडलाइट को जगह नहीं दी है जैसा कि आज कल ट्रेंड में है. इसमें बेसिक इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि बाइक की स्पीड, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज़ इत्यादि की जानकारी देता है.

Honda Shine के दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में

इस बाइक को भी कंपनी ने अपने पारंपरिक साइलेंट स्टार्ट, अल्टरनेट करंट जेनरेटर (ACG) तकनीक से लैस किया है और इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल शॉकर मिलता है. दो वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है. इसकी कीमत 77,592 रुपये से लेकर 83,092 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Advertisement

नोट: (यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। ग्रामीण मीडिया अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)