Honda Shine Used: मात्र 31 हजार रुपए से कम में ले जाये 65 का माइलेज देने वाली बाइक आपने घर, जाने कैसे होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर देश की दूसरी सबसे अधिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है. इस कंपनी के पास बाइक और स्कूटर का लंबा लाइनअप है, लेकिन उनमें से सबसे लोकप्रिय बाइक होंडा सीबी शाइन है. इन दिनों देश में हौंडा शाइन बाइक ने धूम मचा रखी है. 125cc इंजन वाली इस बाइक के चाहने वाले लाखो में है.
वही बिक्री में भी ये बाइक सभी का रिकॉर्ड तोड़ देती है. Honda Shine Bike की डिजाइन, कीमत और माइलेज ने धमाल मचा दिया है. जैसा की आप जानते है की होंडा शाइन को यदि आप Honda Shine Showroom Price से खरीदते हैं तो ये बाइक आपको 90,000 रुपये से लेकर 1,05,000 रुपये तक पड़ सकती है. जो बहुत लोगो के बजट से बाहर होती है. आज इस लेख में हम आपको बाइक के सेकंड हैंड मॉडल पर के बारे में बताने जा रहे है.
ये भी पढ़िए: भारतीय बाजार की शान TATA Indica कार को रतन टाटा ने दोबारा मार्केट में लॉन्च करने की बनायीं योजना
इसमें एसीजी (अल्टरनेटर करंट जनरेटर) और साइलेंट स्टार्टर ऑप्शन शामिल हैं. यहां हम आपके लिए OLX पर मौजूद कुछ Honda CB Shine बाइक के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है.
पहली Honda Shine साल 2018 मॉडल की है. यह बाइक अभी तक सिर्फ 59,500 km चली है. बाइक के लिए 28 हजार रुपये की डिमांड की गई है. इसकी लोकेशन Pooth Kalan Village, Delhi है. ऑनर का दावा है कि बाइक अच्छी कंडीशन वाली है, लेकिन इसमें इंजन का आधा काम कराया गया है.
ये भी पढ़िए: अपने एडवांस फीचर्स और 9 सीटर के साथ आयी Mahindra Boloro, फीचर्स जानकार हो जाओगे हैरान
दूसरा विकल्प भी साल 2018 मॉडल है. यह बाइक अभी तक सिर्फ 52,461 km चली है. बाइक के लिए 35,999 रुपये की डिमांड की गई है. इसकी लोकेशन MG Road, Gurgaon, Haryana है. ऑनर का दावा है कि बाइक अच्छी कंडीशन वाली है.
अगर आप थोड़ा और बेहतर ऑप्शन चाहते हैं तो 2019 मॉडल की होंडा शाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए ऑनर ने 51 हजार रुपये की डिमांड की है. यह बाइक अभी तक 48,746 km ही चली है. बाइक की लोकेशन Uttam Nagar, Delhi, Delhi है.