160 CC की Honda Unicorn दे रही पल्सर को करारी टक्कर, माइलेज में देखे तो बम और कीमत में बेहद कम

160 CC की Honda Unicorn दे रही पल्सर को करारी टक्कर, माइलेज में देखे तो बम और कीमत में बेहद कम, भारतीय बाजार में कम्यूटर बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. यहां लोग किफायती कीमत वाली 150cc और 160cc की पॉवरफुल बाइक्स खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, जब इस सेगमेंट में बाइक्स की लोकप्रियता की बात आती है तो कुछ ही मॉडल्स हैं जो इसपर राज कर रहे हैं।

बता दें कि 150-160cc इस सेगमेंट में Bajaj Pulsar 150, TVS Apache 160, Yamaha FZFI और Yamaha R15 जैसी बाइक्स ज्यादा पॉपुलर हैं, लेकिन एक बाइक है जो बिक्री में इन सभी बाइक्स को पीछे छोड़ चुकी है।

जानिए हौंडा की दमदार बाइक Honda Unicorn के बारे में

Advertisement

होंडा यूनिकॉर्न की बात करें, तो यह केवल एक वेरिएंट में आती है. कंपनी इसमें कीमत, पॉवर, माइलेज और स्टाइल का बेहतर कॉम्बिनेशन दे रही है, जिसके वजह से यह 160 सीसी सेगमेंट की टॉप परफॉर्मिंग बाइक बन गई है।

इस दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश होगी Honda Unicorn

होंडा यूनिकॉर्न में 163cc का फ्यूल इंजेक्टेड बीएस-6 इंजन मिलता है. यह इंजन 12.92 पीएस की पॉवर और 14 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. नए नियमों के अनुसार अब यह बाइक OBD-2 स्कैनर के साथ भी आ रही है. होंडा यूनिकॉर्न में बेहद आरामदायक सीटिंग पोजीशन मिलता है, इस वजह से इसे बड़े उम्र के राइडर्स भी पसंद करते हैं. इस बाइक की माइलेज 50-55 kmpl के आस-पास है।

Advertisement

यह भी पढ़े:- राइडर्स के दिलो पर राज करने दमदार इंजन के साथ वापसी कर रही Yamaha RX 100, नए लुक और नए फीचर्स से मार्केट में जमायेगी धाक

Honda Unicorn में मिलने वाले शानदार लग्जरी फीचर्स

होंडा यूनिकॉर्न की कीमत को कम रखने के लिए कंपनी ने इसमें काफी बेसिक फीचर्स दिए हैं. हालांकि, कंपनी ने किसी भी जरूरी फीचर की कमी नहीं की है. इसमें लाइटिंग के लिए हैलोजन हेडलैंप और टेल लाइट के साथ बल्ब इंडिकेटर दिए गए हैं. सस्पेंशन ड्यूटी में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक शामिल है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दे रही है. बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे लंबी राइड भी आसान हो जाती है. यह बाइक साइलेंट स्टार्ट फीचर से भी लैस है।

Advertisement

यह भी पढ़े:- Splendor को खुली चुनौती देने आ रही Bajaj CT 125X, कम कीमत में डैशिंग लुक के साथ फीचर्स भी मस्त-मस्त

जानिए Honda Unicorn के कीमत के बारे में

आखिर होंडा यूनिकॉर्न 160 सीसी बाइक्स में इतनी पॉपुलर क्यों है? इसकी सबसे बड़ी वजह है इसकी कम कीमत। होंडा यूनिकॉर्न की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,05,718 लाख रुपये से शुरू होती है. इस वजह से यह 160 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है. कीमत की तुलना करें तो यह TVS Apache 160 से लगभग 15,000 रुपये सस्ती है. वहीं, इसकी कीमत 125 सीसी की Pulsar NS125 के बराबर है, जो बाजार में 1,05,597 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, और लगभग इतनी ही कीमत पर TVS Raider 125 भी बिक रही है।

Advertisement