Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा ने इस बात की पुष्टी की है कि, कंपनी जल्द ही 100 सीसी सेग्मेंट में अपनी नई बाइक को मार्केट में उतारेगी कम्यूटर सेग्मेंट में Hero Splendor की बादशाहत कायम है, लेकिन बहुत जल्द ही देश की इस बेस्ट सेलिंग बाइक को एक कड़ा प्रतिद्वंदी मिलने जा रहा है. जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda मार्च महीने में अपनी नई 100cc की बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी जल्द ही 100 सीसी सेग्मेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी।

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स 7 यह भी पढ़े:- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero की चमचमाती HF Deluxe मात्र 5 हजार में घर लाएं माइलेज में करेगी Bajaj CT110 का गेम ओवर

Advertisement

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि, “होंडा मार्च महीने में 100cc की इंजन क्षमता वाले कम्यूटर मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी. इस आने वाली बाइक की कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी, ताकि आम ग्राहकों तक इसकी पहुंच को आसान बनाया जा सके.” बता दें कि, स्कूटर सेग्मेंट में होंडा अग्रणी कंपनी बन चुकी है,लेकिन 100 सीसी बाइक सेग्मेंट अभी होंडा की पकड़ से दूर बना हुआ है. इस सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लैंडर और एचएफ डिलक्स जैसी बाइक्स का कब्जा है।

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स

Advertisement

Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, कंपनी इस सेग्मेंट में बहुत ज्यादा संभावनाएं देख रही है. होंडा के पोर्टफोलियो पर गौर करें तो कम्यूटर सेग्मेंट में CD 110 Deluxe, SP 125 और Shine जैसे मॉडल उपलब्ध हैं. ये एक ऐसा सेग्मेंट है, जिसके ग्राहक देश में सबसे ज्यादा है. अकेले हीरो मोटोकॉर्प हर महीने लाखों की संख्या में Hero Splendor की बिक्री करता है. अब होंडा भी इस सेग्मेंट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स 8
यह भी पढ़े:- Hero की चमचमाती सस्ती बाइक ने Honda की आखों को आशुंओ से भर दिया, रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री फैंस बोले-तू मेरा हीरो

सेल्स के आकड़े sales figures

Advertisement

आईये हम आपको इस गाड़ी की बिक्री के बारे में बताते है बीते दिसंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor Plus के कुल 2,12,341 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं इस दौरान HF Delux के कुल 1,07,755 यूनिट्स बेचे गए थें. इसके अलावा Honda ने बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल एक्टिवा के कुल 96,451 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं कंपनी की की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक CB Shine के कुल 87,760 यूनिट्स बेचे गए।

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स

Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स 9यह भी पढ़े:- Hyundai इस साल दो नए दबंग मॉडल लॉन्च कर सकती है, New Hyundai Verna और चमचमाती Micro SUV जल्द मार्केट में रॉयल एंट्री के लिए तैयार

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत Strong hold in rural areas

आज हम आपको बताने वाले है की इस गाड़ी की बजबूत पकड़ के बारे में होंडा अपने इस नए मोटरसाइकिल से ग्रामीण इलाके में अपनी पैठ मजबूत करने की तैयारी कर रहा है, जहां पर अभी कंपनी की साझेदारी एक तिहाई है. इससे साफ जाहिर है कंपनी की इस आने वाली 100cc बाइक कीमत काफी कम होगी. हालांकि अभी कंपनी ने इस बाइक के बारे में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की है. ग्रामीण इलाकों में हीरो मोटोकॉर्प की पकड़ काफी मजबूत है, इसके अलावा बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स जैसे ब्रांड्स की बाइक्स को भी लोग खूब पसंद करते हैं, जिसमें बजाज प्लैटिना और टीवीए मोटर्स जैसे ब्रांड्स की बाइक्स को भी लोग खूब पसंद करते हैं।

Advertisement