Hyundai Creta और Kia Seltos को धूल चटाने आया टाटा के लोहा के साथ SUV Blackbird, जाने फीचर्स और कीमत

Hyundai Creta और Kia Seltos को धूल चटाने आया टाटा के लोहा के साथ SUV Blackbird, जाने फीचर्स और कीमत

SUV Blackbird: Hyundai Creta और Kia Seltos को धूल चटाने आया टाटा के लोहा के साथ SUV Blackbird, जाने फीचर्स और कीमत, इंडियन मार्केट में आए दिन एसयूवी की मांग बढ़ती जा रही है। इस सेगमेंट में किआ सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा की जबर्दस्त डिमांड हैं। फिलहाल के लिए इन गाड़ियों को टक्कर देने वाली अभी कोई गाड़ी मार्केट में मौजूद नहीं है। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी एक मिड साइज एसयूवी ब्लैकबर्ड पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नेक्सन कार का कूपे वर्जन होगा और इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

Hyundai Creta और Kia Seltos को धूल चटाने आया टाटा के लोहा के साथ SUV Blackbird, जाने फीचर्स और कीमत 6वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ICE इंजन में भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। सबसे पहले बात गाड़ी की डिजाइन की करें तो अपकमिंग ब्लैकबर्ड मॉडल नेक्सन के X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और एक दमदार लुक वाली SUV होगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि इसमें टाटा की सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन फॉक्स ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट फेसिया दिया गया है।

ये भी पढ़िए: Royal Enfield का रोब ख़त्म करेगी Yamaha FZ-X, मिलते है स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार इंजन जाने कीमत

Advertisement

SUV Blackbird: रेंज

फिलहाल इस कार के लॉन्चिंग सी जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कंपनी इसे अगले साल तक मार्केट में उतार सकती है। वहीं इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में पेश किया जाएगा। जिसे 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो मौजूदा नेक्सन की तुलना में अधिक पावरफुल है। सिंगल चार्ज में यह 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

SUV Blackbird: इंटीरियल और फीचर्स

Advertisement

केबिन और फीचर्स की बात करें कहा जा रहा है कि टाटा ब्लैकबर्ड का केबिन मौजूदा नेक्सन के समान ही होगा। इसमे पहले की तरह नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल देखने को मिलेगा। नेक्सन कूपे वर्जन में पहले की तरह ही फिजिकल बटन और नॉब्स को यूनिट में से हटा कर केवल टच-इंटरफेस दिया गया है। साथ ही 7.0-इंच टचस्क्रीन होगा। बता दें कि शुरुआती मॉडल में छह बटन और दो रोटरी नॉब थे जो AC वेंट के नीचे थे। बाकी केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Hyundai Creta और Kia Seltos को धूल चटाने आया टाटा के लोहा के साथ SUV Blackbird, जाने फीचर्स और कीमत 7इसके अलावा मौजूदा नेक्सन के विपरीत यह रेंडरिंग कूप SUV पर एक स्प्लिट लाइटिंग सेटअप भी देखनो को मिलेगा। वहीं इसके ऊपरी हिस्से में स्लीक LED DRL, जबकि निचले हिस्से में बंपर पर नए LED हेडलैम्प्स लगे होंगे। पावर और इंजन की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मॉडल में .5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का यूज किया जाएगा।

ये भी पढ़िए: महिंद्रा से हुई चूक लीक हुई New Mahindra Xuv 300 की डीटेल, जाने लुक फीचर्स और कीमत

Advertisement

SUV Blackbird: कीमत

बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपनी पनी हैरियर, नेक्सन और सफारी SUVs को एक नये अवतार के साथ जेट वेरिएंट के नाम से लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किये हैं। आखिर में बात कीमत की। तो इसके लिए ग्राहकों को इंतजार करना होगा। पकमिंग गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपये के आस-पास शुरू होगी।

Advertisement