Hyundai i20 समेत ये 16 कार अब नहीं दिखेंगी मार्केट में कंपनी ने किया बैन, जानिए क्या हैं वजह

Ban On Diesel Cars News: Hyundai i20 समेत ये 16 कार अब नहीं दिखेंगी मार्केट में कंपनी ने किया बैन, जानिए क्या हैं वजह भारत में अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं. हालांकि ये कोई नया नॉर्म्स नहीं हैं बल्कि BS6 का ही स्टेज-2 एमिशन नॉर्म्स होगा. अब ये नया नियम लागू होने के बाद से कई कारें महंगी हो जाएंगी. दूसरी तरफ नया एमिशन लागू होने के बाद कई कारों में बहुत से बदलाव करने होंगे जिसके चलते कारों की कीमत बढ़ना तय है. इस वजह से कई कंपनियां अपनी कई कारों को बंद करने की तैयारी में भी हैं.

यह भी पढ़े :- Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में इन शानदार कारों ने लूटी महफ़िल,पर्दा उठते ही Tata ने दिखाए अपने जोहर पेश किया इन कारों को

क्या है रियल ड्राइविंग एमिशन

Advertisement

इस नए एमिशन को RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) नॉर्म्स भी कहा जा रहा है जिसके चलते कई वाहन बंद किए जा सकते हैं. RDE वाहन में दिया गया एक ऐसा ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस है जो वाहन के रियल टाइम में वाहन के ड्राइविंग एमिशन को मॉनिटर करता है.

ये 17 कारें अब नहीं दिखेंगी मार्केट में

आपको बता दें कि अभी शुरुआती दौर में कुल 17 ऐसी कारें हैं जो अप्रैल से पहले बाजार से हटा दी जाएंगी. शुरूआत में, होंडा आने वाले नए उत्सर्जन मानदंडों के कारण होंडा जैज़, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा अमेज़ डीजल, होंडा सिटी 4 जेन और नई होंडा सिटी 5 जेनरेशन डीजल जैसी कारों को बाजार से बंद कर देगी. वहीं दूसरी तरफ बाजार में कम डिमांड के चलते महिंद्रा भी अपनी अल्टूरस G4 (Mahindra Alturas G4), मराजो (Marazzo) और KUV100 जैसी कारों का प्रोडक्शन भी बंद कर देगी.

Advertisement

यह भी पढ़े :- Maruti Alto 800 मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद के नए वेरिएंट का लुक देखती रह जाएँगी लक्ज़री कारे कीमत मात्र 3.39 लाख माइलेज…

डीजल कारें होने वाली है बंद

कुछ कंपनियां तो साफ कर चुकी हैं कि वो आने वाले समय में डीजल कारों को भी बंद करने पर विचार कर रही हैं. आने वाले समय में काफी कम डीजल कारें देखने को मिलेंगी और डीजल इंजन वाली छोटी कारें तो बहुत कम हो सकती हैं. मारुति सुजुकी जैसी कार निर्माता कंपनी तो काफी पहले से ही डीजल कार बनाना बंद कर चुकी है. तो चलिए देख लेते हैं कौन सी वो कार हैं जो बंद हो सकती हैं…

Advertisement

होंडाहोंडा जैज, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा अमेज डीजल, होंडा सिटी चौथी पीढ़ी, होंडा सिटी 5वीं जेन डीजल

महिंद्रामहिंद्रा अल्टुरस G4, महिंद्रा मराज़ो, महिंद्रा केयूवी100

स्कोडास्कोडा सुपर्बस्कोडा ऑक्टेविया

Advertisement

हुंडईहुंडई i20 डीजल, हुंडई वेरना डीजल

अन्य

टाटा अल्ट्रोज़ डीजल,मारुति सुजुकी ऑल्टो 800,रेनो क्विड 800,निसान किक्स,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल

Advertisement