मारुति डिजायर का सूपड़ा साफ करने Hyundai ने मार्केट में उतारी चमचमाती Sedan Aura, 6 एयरबैग्स के साथ भर-भरकर फीचर्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई ने अपनी सेडान ऑरा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंटएं में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत6.30 लाख रुपए है।
Hyundai Sedan Aura Variants
आज हम आपको हुंडई ने मार्किट में उतरी चमचमाती सेडान ऑरा के बारे में बताने वाले है इस कंपनी की बात करे तो देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई ने अपनी सेडान ऑरा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में लॉन्च किया है। कुल मिलाकर इसे 7 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। जिसमें दो CNG वैरिएंटएं होंगे। ऑरा फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें स्टारी नाइट का नया कलर जोड़ा गया है। ग्राहक इसे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं, और बूकिं बहुत तेजी से सुरु हो गई है जिसके लिए लाखो लोगो की भीड़ चल रही है आप भी इस सेडान कार को जल्द बुक कर घर लेजाए।
मारुति डिजायर का सूपड़ा साफ करने Hyundai ने मार्केट में उतारी चमचमाती Sedan Aura, 6 एयरबैग्स के साथ भर-भरकर फीचर्स
यह भी पढ़े:- Tiago EV का होगा सूफड़ा साफ, 320KM की तूफानी रेंज के साथ चलेगी सस्ती Citroen C3 इलेक्ट्रिक कार मात्र ₹25000 में करे बुक
मारुति डिजायर का सूपड़ा साफ करने Hyundai ने मार्केट में उतारी चमचमाती Sedan Aura, 6 एयरबैग्स के साथ भर-भरकर फीचर्स 6Hyundai Sedan Aura Features
Hyundai ने मार्केट में उतारी चमचमाती Sedan Aura हुंडई ऑरा के सुपर दमदार एक से बढ़कर एक फीचर्स के बारे में बताने वाले है. इस ऑरा फेसलिफ्ट के फीचर्स ऑरा फेसलिफ्ट मेंक्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमेंईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रेअपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्नजैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्सको सजाया गया है। इसमेंफुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसमेंन्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप दिए हैं।
Hyundai Sedan Aura Specification & सेफ्टी एयरबैग्स फीचर्स
इस हुंडई के दमदार ऑरा फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो हुंडई ने ऑरा के फेसलिफ्ट वर्जन में 30 से ज्यादा नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है। इसमें साइड और कर्टन एयरबैग के साथ ग्राहकों को 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग्स का भी ऑप्शन मिलेगा। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसेफीचर्सभी दिए हैं। ग्राहक इसकी वारंटी को एक्स्टेंडेड वारंटी पैकेज खरीदकर वारंटी को 7 साल तक बढ़ा सकेंगे और इस कार की शानदार सेफ्टी के आगे सब गाड़िया पीछे रह चुकी है।
मारुति डिजायर का सूपड़ा साफ करने Hyundai ने मार्केट में उतारी चमचमाती Sedan Aura, 6 एयरबैग्स के साथ भर-भरकर फीचर्स
यह भी पढ़े:- अगर आप भी इस 10 रुपये में 100KM चलने वाले स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो जान लीजिये इस Komaki Flora स्कूटर के बारे में
मारुति डिजायर का सूपड़ा साफ करने Hyundai ने मार्केट में उतारी चमचमाती Sedan Aura, 6 एयरबैग्स के साथ भर-भरकर फीचर्स 7Hyundai Sedan Aura petrol & CNG Engine
इस हुंडई कार के दमदार इंजन के बारे में हम आपको बताने वाले है इसकी केपिसिटी के बारे भी बताने वाले है. इस ऑरा फेसलिफ्ट का इंजन हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 83 PS का पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ एक CNG वर्जन भी होगा जो 69 PS का पावर और 95.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी ऑफर कर रही है।
Hyundai Sedan Aura Petrol & CNG Price
आपको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की इस सेडान ऑरा में पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपए है। वहीं, CNG वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपए है। इसमें आपको दोनों ऑप्शन में कार मिलेगी जिसे आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते है।