Hyundai Venue N Line: मजबूती में No.1 है Hyundai की ये नई मिड साइज SUV, शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ लुक्स और इंजन है दोनों कमाल के। हुंडई ने हाल ही में अपनी वेन्यू का फेसलिफ़्टेड वर्जन लॉन्च किया था और अब कंपनी Hyundai Venue N Line पेश करेगी. Hyundai Venue N Line की कीमतों की घोषणा 6 सितंबर, 2022 को हो गयी है. रेगुलर मॉडल की तुलना में एन-लाइन मॉडल ज्यादा स्पोर्टियर दिखेगी।
ये भी पढ़े- Kia ने लांच की दुनिया की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV, शानदार फीचर्स के साथ सिंगल चार्ज पर देगी 483KM की रेंज
Hyundai Venue N Line में मिलेगा शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस (Hyundai Venue N Line will get great driving experience)
इसमें कुछ अपडेट मिलेंगे. इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए ऑटोमेकर द्वारा सस्पेंशन सेटअप और एग्जॉस्ट में बदलाव किया जा सकता है. वेन्यू एन-लाइन को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. इसका इंजन 120bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकेगा.
देखे Hyundai Venue N Line का लुक और डिज़ाइन (Check out the look and design of the Hyundai Venue N Line)
हुंडई वेन्यू एन-लाइन में बंपर के निचले हिस्से पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट और रूफ रेल पर लाल रंग के इंसर्ट होंगे. फ्रंट और रियर बंपर भी रेगुलर मॉडल से अलग दिखेंगे. एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और डुअल टिप एग्जॉस्ट के साथ आएगा. मॉडल में फ्रंट फेंडर पर ‘एन लाइन’ बैजिंग होगी. नई वेन्यू एन-लाइन का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स बिल्कुल रेगुलर मॉडल की तरह ही होंगे. इसे N6 और N8 ट्रिम्स में उपलब्ध कराया जाएगा.
जानिए Hyundai Venue N Line के स्मार्ट फीचर्स के बारे में (Know about the smart features of Hyundai Venue N Line)
इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, बोस साउंड सिस्टम और LED प्रोजेक्टर तथा कॉर्नरिंग हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. कीमत की बात करें तो नई हुंडई वेन्यू एन-लाइन वेरिएंट की कीमत रेगुलर मॉडल की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़े- तहलका मचाने आ रही है Tata की न्यू Blackbird, Modern लुक और लक्ज़री फीचर्स के आगे अब Creta की खैर नहीं, देखे कीमत और…
Hyundai Venue N Line में मिल रहा है धांसू इंजन पावर (Dhansu engine power is available in Hyundai Venue N Line)
गौरतलब है कि हाल ही में हुंडई ने अपनी ऑल-न्यू ट्यूसॉन को लॉन्च किया था, जिसमें 2-लीटर पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. हालांकि, पेट्रोल वेरिएंट में 6 स्पीड एटी और डीजल वेरिएंट में 8-स्पीड एटी दिया गया है. बाजार में इसका मुकाबला Jeep Compass और Volkswagen Tiguan जैसे SUVs से होना है.