मलाइका अरोरा जैसी फिटनेस और फिगर पाना चाहते हो, तो फॉलो करे उनके डाइट सीक्रेट्स और जानिए खूबसूरत जवान दिखने का राज

मलाइका अरोरा जैसी फिटनेस और फिगर पाना चाहते हो, तो फॉलो करे उनके डाइट सीक्रेट्स और जानिए खूबसूरत जवान दिखने का राज

HEALTH CARE AND TIPS: मलाइका अरोरा (Malaika Arora) जैसी फिटनेस और हॉट फिगर पाना चाहते हो, तो फॉलो करे उनके ब्यूटी सीक्रेट्स को और जानिए खूबसूरत दिखने का राज। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी हॉटनेस व ग्लोइंग स्किन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हर लड़की जानना चाहता है कि 40 प्लस होने के बावजूद भी वह इतनी खूबसूरत कैसे दिखती हैं। कुछ लोगों को लगता है कि मलाइका अधिक मेकअप करती है, जिससे वह काफी खूबसूरत दिखती है। जबकि यह सच नहीं है। अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मलाइका नेचुरल टिप्स का सहारा लेती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि 40 के बाद भी मलाइका कैसे रखती है अपनी खूबसूरती को बरकरार।

मलाइका ने बताया, ‘वह ग्लोइंग स्किन और गुलाबी गाल पाने के लिए चुकंदर को काटकर गाल में रगड़ती है। यह उनकी खूबसूरती को नेचुरल तरीके से रब करता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह नारियल की मलाई को बालों पर लगाती है, जिससे उनके बाल शाइनी व सॉफ्ट रहते हैं। साथ ही वह इसे चेहरे पर भी लगाती हैं।

अपने बॉडी पर का कालापन हटाने के लिए निम्बू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है मलाइका

कोहनी और घुटनों का कालापन से निजात पाने के लिए नींबू को लेकर उससे रगड़ती है। इससे वहीं की स्किन गोरी रहती है।

Advertisement

मलाइका अपनी स्किन को मॉइस्चर करने के लिए ऑयल-फ्री कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का यूज करती हैं

Malaika uses oil-free cosmetic products to moisturize her skin.

मलाइका की स्किन ऑयली है इसलिए वे हमेशा ऑयल-फ्री कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का यूज करती हैं। साथ ही चेहरे पर अधिक ऑयल जमा ना हो इसके लिए वह दिन में 2-3 बार चेहरा धोती हैं, जिसके लिए वह ‘मार्गो’ का साबुन इस्तेमाल करती हैं।

Advertisement

देखे मलाइका का यह वीडियो भी:

जानिए मलाइका के मेकअप सीक्रेट्स जिससे आपकी स्किन को कोई साइड इफ़ेक्ट न हो

Know Malaika’s makeup secrets so that your skin does not have any side effects

Advertisement

उनका कहना है, ‘मेकअप मैं रोज यूज नहीं करती और ज्यादातर नैचरल लुक ही पसंद करती हूं।’ उन्हें ‘मैक’ और ‘बॉबी ब्राउन’ के मेकअप प्रोडक्ट सबसे अधिक पसंद हैं। उन्हें चेहरे में सबसे अधिक उनकी चीक बोंस पसंद हैं और वे उन पर ब्लशर इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलती हैं। साथ ही वह ‘डायरशो’ का मस्कारा इस्तेमाल करती हैं जो उनकी आंखों को परफेक्ट लुक देता है। उनके पसंदीदा लिपशेड्स हनी लस्ट, पिंक वीनस, अंबर लाइट्स और मैक की गोल्डमाइन है।

टेंशन लेने से भी चेहरे का ग्लो कम हो जाता है इसलिए टेंशन फ्री लाइफ जीती है मलाइका

Taking tension also reduces the glow of the face, that’s why Malaika lives a tension free life.

उनका कहना है कि ‘नेचुरल ग्लो के लिए आपको एक स्ट्रेस फ्री लाइफ जीना चाहिए। आप अंदर शांत रहेंगे तो वह चेहरे पर भी दिखाई देगा। तो खुद को अंदर से खूबसूरत बनाएं तो बाहर अपने आप चमक बनी रहेगी।

Advertisement

देखे मलाइका का यह वीडियो भी:

ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट बात पानी सबसे ज्यादा पीती है

The most important thing for glowing skin is drinking water.

Advertisement

ग्लोइंग स्किन के लिए वह दिनभर में खूब पानी पीती हैं। इसके अलावा वह सुबह गुनगुने पानी में शहद और नींबू मिलाकर पीना पसंद करती हैं। इसके अलावा फ्रूट वॉटर भी उनके ब्यूटी सीक्रेट्स में से एक है।

प्रॉपर टाइम टू टाइम खाना और डाइट का पूरा ध्यान रखती है

Proper takes full care of food and diet from time to time

मलाइका का कहना है कि वह किसी तरह की कोई खास डाइट फॉलो नहीं करती लेकिन वह मानती हैं कि खाना हमेशा पौष्टिक और बेस्ट होना चाहिए। वह फ्राइड फूड इग्नोर करती है लेकिन अगर खाना भी पड़ जाए तो कोशिश करती हैं कि वो ऑलिव ऑयल में ही बना हो।

Advertisement

हर रोज मलाइका कहती है स्ट्रॉबेरी जो स्किन के ग्लो के लिए काफी लाभदायक होता है

Everyday Malaika says strawberry which is very beneficial for skin glow

मलाइका रोज स्ट्रॉबेरी खाना पसंद करती हैं। इसमें बहुत ज्यादा विटामिन C होता है, जो स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

और चटपटी वायरल ख़बरों, सेहत, टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहिये Bingednow. अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे Facebook, Twitter, and Instargam.

Advertisement

Reply