Maruti Suzuki Alto 800 New Look: India की सबसे पसंदीदा कार Alto 800 आ रही है नए स्टाइलिस लुक में, शानदार डिज़ाइन और ज्यादा स्पेस से Punch की बादशाहत को देगी चुनौती, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं। कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। नई मारुती सुजुकी आल्टो सबकी चहेती कार में से एक है।
यह भी पढ़े- Bajaj की सबसे लोकप्रिय बाइक Boxer अब 150CC के साथ मचाएगी तूफान, शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ जल्द होगी Relaunch
New Maruti Alto 800 Design
नयी Alto 800 में आपको शानदार डिज़ाइन के साथ कई कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे (In the new Alto 800, you will get to see many color options with a great design.)
नई Maruti Alto 800 कार में बीएस-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई बदलाव देखने को मिल जाते है। नई मारुती ऑल्टो में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर देखने को मिल जाते है। नई मारुती आल्टो के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम देखने को मिल जाती है। मारुति ने आल्टो कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े- Maruti की 7 सीटर WagonR ने मार्केट में मचाया तहलका, न्यू स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स से Innova की करेगी छुट्टी
New Maruti Alto 800 Features
नयी Alto 800 में आपको शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा पार्किंग सेंसर (In the new Alto 800, you will get parking sensors with great features.)
मारुती सुजुकी कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के तहत नई Maruti alto 800 में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिए गए है। नई मारुती Alto 800 में ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिल जाता है। मारुती आल्टो कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।
New Maruti Alto 800 Engine
Alto 800 में आपको देखने को मिल जायेगा दमदार इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स (In Alto 800 you will get to see 5 speed manual gearbox with powerful engine)
नई Maruti Suzuki Alto में 796 cc का F8D 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 69 nm टॉर्क के साथ 47bhp पावर जेनरेट के साथ आता है। नई मारुती आल्टो कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है। मारुती कंपनी का दावा है कि आल्टो कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
New Maruti Alto 800 Price
आईये जानते है मारुती की इस नयी Alto 800 की कीमत क्या होगी (Let us know what will be the price of this new Maruti Alto 800.)
नई मारुती सुजुकी आल्टो कार में सुरक्षा मानक बढ़ने के कारण इसके बेस वेरिएंट 2.94 लाख रुपये रखी गई है। इसके LXi मॉडल 3.5 लाख में खरीद सकते है। नई मारुती आल्टो के VXi वेरिएंट 3.72 लाख रखी गई है। इस तरह नई ऑल्टो पहले के मुकाबले 22 से 28 हजार रुपये तक महंगी देखने को मिल जाती है।