E Auto Rickshaw Eblu Rosy: India में लांच हुआ लग्जरी E-Auto Rickshaw, मात्र 50 पैसे के खर्च पर चलेगा पूरे 1 किलोमीटर, सिंगल चार्ज पर 160 किमी की गजब की रेंज। Auto Expo 2023 में चमचमाती और एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियों को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस बार के मोटर शो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जबरदस्त धूम है। प्राइवेट ही नहीं बल्कि कमर्शियल व्हीकल्स की रेंज में भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पूरी तरह हिट है। भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले में रायपुर की कंपनी गोदावरी ने अपना नया इलेक्ट्रिक E Auto Rickshaw Eblu Rosy लॉन्च कर दिया है। इस ई-ऑटो रिक्शा की खासियत कमाल के हैं। इसका रेंज और फीचर्स बेहतरीन है।
ये भी पढ़े- सड़कों पर धूम मचा रही है TVS Ronin, Killer लुक के साथ मिलेंगे 5 शानदार फीचर्स, कम कीमत में Night Riding के लिए बेस्ट…
Volvo की लग्जरी बसों जैसा सिक्योर होगी नई E Auto Rickshaw Eblu Rosy
इस ऑटो रिक्शा को कंपनी ने ऐसे मैटेरियल से बनाया है, जिससे यह वॉल्वो की लग्जरी बसों जैसा सिक्योर है। इसका निर्माण डीसीपीडी पैनल से हुआ है। ये एंटी रस्ट सब्सटेंस होते हैं, जिनकी स्ट्रेंथ काफी जबरदस्त होती है। वॉल्वो की लग्जरी बसों के केबिन बनाने में इस मैटिरियल का इस्तेमाल ज्यादा होता है। यही वजह है कि यह रिक्शा जितना सिक्योर है, उतना ही मजबूत भी। कंपनी का यह भी दावा है कि इस मैटिरियल का इस्तेमाल देश में पहली बार किसी ऑटो रिक्शा में किया गया है।
इस इलेक्ट्रिक रिक्शा की बैटरी पावर और कीमत के बारे में जानकारी
कंपनी ने इस ई रिक्शा में 200 एएच की लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। 7 घंटे से कम समय में यह फुल चार्ज हो जाता है। इसे चार्ज करने में 6 यूनिट बिजली खर्च होती है। इस ई रिक्शा के रेंज की बात करें तो फुल चार्ज में यह 130 से 160 किमी तक जा सकता है। इसका मतलब कि आप सिर्फ 50 पैसे खर्च कर एक किलोमीटर तक जा सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपए है।
ये भी पढ़े- यह धाकड़ खिलाड़ी होगा Sunrisers का नया कप्तान, मारता है क्रिस गेल से भी लम्बे-लम्बे छक्के, जानिए किस दिन से शुरू होगा IPL
जानिए ई-रिक्शा में मिलने वाले दमदार फीचर्स के बारे में
इस रिक्शे को बनाने में खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करता है। जिसे रीजनरेटिव ब्रेक सिस्टम कहते हैं। ये सिस्टम लग्जरी ई कारों में कंपनियां यूज करती हैं। ई-रिक्शा में हैलोजन लैंप्स के साथ डुअल हैड लैंप, हाईड्रॉलिक ब्रेक्स जैसे फीचर्स हैं। ऑटो की छत को भी डीसीपीडी पैनल से कंपनी ने बनाया है। जो तिरपाल के मुकाबले ज्यादा मजबूती देती है। इसका बॉडी स्ट्रक्चर स्टील फ्रेम से बनाया गया है। इसमें इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम कंपनी ने दिया है, जो इसकी राइड क्वालिटी को स्मूथ बनाता है।