India में लांच हुई Hero की सबसे दमदार बाइक, एडवांस फीचर्स और 4V इंजन के साथ Apache का करेगी सूपड़ा साफ

India में लांच हुई Hero की सबसे दमदार बाइक, एडवांस फीचर्स और 4V इंजन के साथ Apache का करेगी सूपड़ा साफ

Hero Xpulse 200T 4V: India में लांच हुई Hero की सबसे दमदार बाइक, एडवांस फीचर्स और 4V इंजन के साथ Apache का करेगी सूपड़ा साफ, नई Hero Xpulse 200T 4V में कंपनी ने नया 200cc का 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो कि 8,500 rpm पर 19.1 PS की पावर और 6,500 rpm पर 17.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। पुराने इंजन के मुकाबले नया 4V इंजन 6 फीसदी ज्यादा पावर और 5 फीसदी ज्यादा टॉर्क देता है।देश की दिग्गज मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली कंपनी Hero Motocorp ने नई XPulse 200T 4V को लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में और बेहतर टूअरिंग क्षमता के साथ दमदार इंजन शामिल किया है।

यह भी पढ़े- Maruti Swift के नए वर्जन ने मार्केट में मचाया भौकाल, कातिलाना लुक और धांसू फीचर्स से सबको किया खरीदने के लिए मजबूर

Hero Xpulse 200T 4V Engine

Advertisement

Hero की इस नयी बाइक में एक धांसू ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है (Hero’s new bike has a Dhansu oil cooled engine)

नई Hero Xpulse 200T 4V में कंपनी ने नया 200cc का 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो कि 8,500 rpm पर 19.1 PS की पावर और 6,500 rpm पर 17.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। आपको बता दें यह वही इंजन है जो कि Xpulse 200 एडवेंचर में कंपनी ने शामिल किया था। यानी कुल मिलाकर अब पुराने इंजन के मुकाबले नया 4V इंजन 6 फीसदी ज्यादा पावर और 5 फीसदी ज्यादा टॉर्क देता है।

यह भी पढ़े- Mahindra ने लांच किया Bolero का 2.0 वर्जन, धमाकेदार फीचर्स और दमदार इंजन से Ertiga की उड़ाई धज्जिया

Advertisement

Hero Xpulse 200T 4V Design

इस बाइक में आपको शानदार डिजाइन देखने को मिल जाएगी (You will get to see great design in this bike)

अपडेटेड डिजाइन की बात करें तो नई Xpulse 200T 4V में कंपनी ने निओ रेट्रो स्टाइलिंग के साथ बोल्ड ग्राफिक्स और यूनीक कलर स्कीम्स शामिल की है। इसके अलावा इसमें आपको फुल-LED हेडलैंप्स के साथ क्रोम रिंग और LED पॉजिशन लैंप्स दिए गए हैं, जो कि 20 mm नीचे हो गई है।इसके अलावा मोटरसाइकिल में आरामदायक सीट पॉजिशन मिलती है और साथ ही कलर्ड वाइजर, फ्रंट फॉर्क स्लीव्स और कलर्ड सिलेंडर हेड दिया है।

Advertisement

Hero Xpulse 200T 4V Features

Hero की इस शानदार बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे (You will get to see more than one feature in this great Hero bike.)

टेक्नोलॉजी की बात करें तो XPulse 200T 4V में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल एलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, अंडर सीट USB चार्जर, गियर इंडीकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ दिया गया है।इसके अलावा मोटरसाइकिल में आपको 37mm फ्रंट फॉर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन और 130 mm चौड़े रेडिएल रियर टायर के साथ बेहतर ग्रिप मिलती है। बाइक में एक USB चार्जर भी दिया गया है और फ्रंट टायर में 276mm डिस्क और रियर में 220 mm रियर डिस्क दिया गया है।नई XPulse 200T 4V में तीन नए कलर विकल्प – स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड दिए गए हैं।

Advertisement

Hero Xpulse 200T 4V Price

नए बदलावों के साथ अब XPulse 200T 4V की कीमत 1,25,726 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) हो गई है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *