Innova को चुनौती देने मार्केट में जल्द आ रही WagonR 7 Seater, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ मिलेंगे फुल कम्फर्ट

Innova को चुनौती देने मार्केट में जल्द आ रही WagonR 7 Seater, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ मिलेंगे फुल कम्फर्ट

Maruti WagonR 7 Seater: Innova को चुनौती देने मार्केट में जल्द आ रही WagonR 7 Seater, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ मिलेंगे फुल कम्फर्ट। Maruti Suzuki देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। इस समय ऑटो बाजार में मारुती की एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। एक तरह से कहा जाए तो मारुती की कारें लोगों के दिलों पर हैं। इसलिए मारुती सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त कारें लाती रहती है। वहीं अब कंपनी अपनी पॉपुलर Wagon R को ज्यादा बड़े साइज में पेश करने वाली है, क्योंकि कंपनी अब Maruti Suzuki Wagon R 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। हाल ही में रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी ग्राहकों को जल्द ही ये तोहफा दे सकती है।

यह भी पढ़े:- हरियाणवी डांसर Rc Upadhyay का डांस देख अटक जाती है बुढो की भी सांसे, अपने लटके झटके से सपना चौधरी की भी कर देती है फैल

नई लुक के साथ भौकाल मचाने आएँगी WagonR 7 Seater

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी अपने सीटर वैगन आर को ऑटो शो 2023 में पेश कर सकती है। बता दें कि मारुति की वैगन आर देश की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। ग्राहकों को इसका माइलेज और फीचर काफी पसंद आता है। इसी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार का सेवन सीटर वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आएगा। कंपनी WagonR 7 Seater को नए लुक और जबरदस्त फीचर्स से लॉन्च कर सकती है, बताया जा रहा है कि WagonR को 7 Seater में लाने से इसके साइज में बढ़ौत्तरी होना मुमकिन है। यह काफी कम कीमत में लॉन्च होगी और जल्द ही इसे भारत में भी बेचने के लिए लाया जाएगा।

यह भी पढ़े:- LPG Gas Cylinder की कीमतों में आई भारी गिरावट, अब मात्र 587 रूपये में मिलेंगा

बदले हुए लुक में नजर आएँगी WagonR 7 Seater

Advertisement

मारुती सुजुकी 5-सीटर वैगन आर की तुलना में 7-सीटर WagonR का लुक और भी स्टाइल काफी अलग है। कंपनी ने मारुती सुजुकी 7-सीटर WagonR के फ्रंट लुक में बदलाव किया है। इसके फ्रंट बंपर, ग्रिल, हेडलैंप, रियर बंपर और टैललैंप के डिजाइन काफी अलग हो सकता है। वहीं नई WagonR का बॉडी पैनल्स, डैशबोर्ड, फ्रंट सीट्स और कैबिन का लुक भी 5-सीटर वैगनआर की तरह होगा। इसमें अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। जानकारियों के मुताबिक वैगन आर के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी से कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। नई WagonR 7 Seaterर में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। WagonR 7 Seater में मिलने वाला इंजन पहले सिलेरियो में इस्तेमाल किया जा चुका है।

Maruti WagonR 7 Seater में मिलेंगा तगड़ा इंजन

कंपनी ने Maruti Suzuki 7-सीटर वैगनआर में 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर इंजन दे सकती है। यह इंजन 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा। वहीं कंपनी ने 7-सीटर वैगनआर में हाईब्रिड इंजन दे सकती है। वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा।

Advertisement

WagonR 7 Seater लल्लनटॉप फीचर्स के मचाएंगी तहलका

कंपनी इसमें कई धमाकेदार जरुरी फीचर्स दे सकती है, जिससे ग्राहकों को इससे ड्राइव करने में दोगुना आंनद मिलने वाला है वही कंपनी सेफ्टी को लेकर भी इसमें खास कर सकती है।

WagonR 7 Seater कीमत

Advertisement

कीमत की बात करें तो वैगनआर के 5 सीटर वेरिएंट की भारत में कीमत 3.5 से 5.5 लाख रुपए के करीब है। वहीं मारुती 7-सीटर वैगनआर के टॉप की 6.5 लाख और R CNG की कीमत 6.3 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। हालांकि आप को बता दें कि कंपनी ने WagonR 7 Seater को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी को रीविल नहीं किया है।