Yamaha RX 100 की गर्मी को कम करने आ रही है Kawasaki की ये 177 CC की धांसू बाइक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साथ Kawasaki कि कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक धांसू बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कावासाकी ने हालही में अपनी नई बाइक w 175 को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने अपनी इस बाइक कि डिलीवरी भी शुरु कर दी है
Yamaha RX 100 की गर्मी को कम करने आ रही है Kawasaki की ये 177 CC की धांसू बाइक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साथ
कावासाकी के बारे में बात करते समय, मल्टी-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिमाग में आते हैं. हालांकि, कंपनी ने Kawasaki W175 में 177cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ यह इंजन 12.8 bhp का पावर और 13.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन में दो-वाल्व सेटअप मिलता है और यह फ्यूल इंजेक्टेड है
Yamaha RX 100 की गर्मी को कम करने आ रही है Kawasaki की ये 177 CC की धांसू बाइक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साथ यह भी पढ़े – मिर्जापुर के मुन्ना भैया की सगी बहन है हुस्न की मलिका इतनी खूबसूरत की मलाइका अरोरा भी कोई लाइन में नहीं
नई कावासाकी W175 के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी के एक अन्य मॉडल W800 से प्रभावित लगती है. W175 में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. कावासाकी W175 में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं.
Yamaha RX 100 की गर्मी को कम करने आ रही है Kawasaki की ये 177 CC की धांसू बाइक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साथ Yamaha RX 100 की गर्मी को कम करने आ रही है Kawasaki की ये 177 CC की धांसू बाइक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साथ
2022 Kawasaki W175 में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स मिलात है. वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स मिलते हैं. सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सिंपल है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप इंडिकेटर्स के साथ आता है. कंसोल पर 6 वार्निंग लाइट्स हाई-बीम, टर्न सिग्नल, न्यूट्रल और अन्य डिटेल्स बताती हैं.
Yamaha RX 100 की गर्मी को कम करने आ रही है Kawasaki की ये 177 CC की धांसू बाइक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साथ कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.47 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है
यह भी पढ़े – Royal Enfield और java का बैंड बजाने आ रही है TVS की ये शानदार बाइक धांसू फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ मार्किट में मचाएगी गदर