Kawasaki Bike Discount: साल 2022 खत्म होने ही वाला है इसीलिए ज्यादातर टू-व्हीलर कंपनियां अपने कई मॉडल पर ईयर एंड ऑफर लेकर आई हैं। इसके चलते इन बाइक पर कुछ हजार के छोटे मोटे डिस्काउंट नहीं, बल्कि ₹1.25 लाख का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी कावासाकी Z650 पर 35,000 रुपए और निंजा 300 पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। साथ ही कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस या दूसरे तरह के फायदे मिल रहे हैं। दिसंबर महीने में आपके पास एक पावरफुल बाइक को सस्ते में खरीदने का मौका है. बाइक में 773cc का इंजन दिया गया है। यह रेट्रो स्टाइल डिजाइन के साथ आती है। कावासाकी इंडिया ने भारत में ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दो बाइक्स भी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। आइये जानते है इनके बारे में….
यह बभी पढ़े :- दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ TVS की ये बाइक देगी Royal Enfield को कड़ी टक्कर
year end offers on Kawasaki bikes
अगर आप भी इस साल के अंत में गाड़ी लेने का सोच रहे है तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। क्योकि ज्यादातर टू-व्हीलर कंपनियां अपनी कई बाइक पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। कावासाकी भी अपनी W800 रेट्रो क्रूजर बाइक पर धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। दिसंबर के बचे हुए दिन में इस बाइक को खरीदने पर आपको 1.25 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी का ये ऑफर सिर्फ इस साल के अंत तक मतलब 31 दिसंबर तक वैलिड है। यानी आपके पास इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपके पास 5 दिन बाकी हैं। तो जल्दी करें कही आपके हाथ से ये बेहतरीन मौका निकल न जाए।
यह बभी पढ़े :- एक बार फिर युवाओं के दिलो पे कब्ज़ा करने आ रही Yamaha की RX100 बाइक, जाने कब होगी लॉन्च
Kawasaki W800 Retro Cruiser Bike का दमदार इंजन
इसमें 773cc का इंजन दिया गया है, जो 50.95 bhp की पावर और 62.9 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क है। बाइक का वजन 224 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें LED हेडलाइट, स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने 2018 मेंइस बाइक को रिलॉन्च किया था। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।
Kawasaki की इस पावरफुल बाइक पर 1.25 लाख का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें कही ये बेहतरीन मौका निकल न जाए
Kawasaki W800 का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो यह रेट्रो स्टाइलिंग में आती है। इसमें गोल हेडलाइट, वायर-स्पोक व्हील्स और कई हिस्सो पर क्रोम दिया जाता है। इसमें 37mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 5-तरफ सेप्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर में गैस चार्जमोनो-शॉक एब्जॉर्बर है। ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल को डुअल चैनल ABS के साथ दोनों व्हील पर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते है। बाइक में LED हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच मैकेनिज्म जैसी सुविधाएं दी गई हैं। ब्रेकिंग सेटअप में दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क शामिल है. यह सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Kawasaki की इस पावरफुल बाइक पर 1.25 लाख का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें कही ये बेहतरीन मौका निकल न जाए
ब्रेकिंग सेटअप में दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क शामिल है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के साथ रहता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन-साइड स्प्रिंग्स मिलते हैं। कंपनी ने अपनी मिडलवेट मोटरसाइकिल Z650 और W800 के लिए ‘गुड टाइम्स वाउचर’ की घोषणा की है। कावासाकी W800 एक क्रूजर बाइक है. भारत में यह बाइक 7.32 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कावासाकी W800 पर 1,25,000 रुपये का वाउचर उपलब्ध है।