Keeway ने लांच की रेट्रो लुक वाली धाकड़ बाइक, Smart फीचर्स और पॉवरफुल ड्यूल इंजन के साथ Bullet का किया सूपड़ा साफ

Keeway SR125 bike: Keeway ने लांच की रेट्रो लुक वाली धाकड़ बाइक, Smart फीचर्स और पॉवरफुल ड्यूल इंजन के साथ Bullet का किया सूपड़ा साफ भारतीय बाजार में कीवे इंडिया ने हाल के दिनों में अपनी सबसे किफायती बाइक Keeway SR 125 को लॉन्च किया है। आपको बता दे ये भारत के लिए सबसे किफायती और ब्रांड के मौजूदा पोर्टफोलियो वाली बाइक में से एक है। Keeway India ने हाल ही में 6 दोपहिया वाहनों के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की है। अब कंपनी ने एक और मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसका नाम SR125 (एसआर 125) है। यह इस समय Keeway की लाइन-अप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। भारतीय बाजार में Keeway SR125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शंस व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया है। भारत में इस सेगमेंट में SR125 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन 1.19 लाख रुपये की कीमत पर यह एक काफी महंगी बाइक कही जा सकती है जो खास तौर पर एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है। 

यह भी पढ़े- Mahindra Bolero के थार वाले लुक ने गरमाया Auto Sector का माहोल, हाई टेक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बनी 7 सीटर सेगमेंट…

Keeway SR125 bike के शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक

Advertisement

नई Keeway SR 125 को पूरी तरह से रेट्रो डिजाइन किया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल और बल्ब  के साथ एक गोल हैलोजन हेडलाइट है। इसके साथ ही इसमें स्लिम बेल्ट, सिंगल-पीस सीट, शॉर्ट फेंडर और SR 125 का ओवरऑल लुक लेकिन काफी पुराना है। लुक और डिजाइन की बात करें तो, SR125 एक स्क्रैम्बलर की तरह दिखती है। इसमें ब्लॉक-पैटर्न टायर, एक रिब्ड सीट, एक छोटा गोलाकार हेडलैंप और एक रेट्रो-लुकिंग फ्यूल टैंक है। स्पोक वाले रिम्स, सर्कुलर टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स इसके रेट्रो लुक में चार चांद लगाते हैं। 

यह भी पढ़े- Maruti की न्यू Grand Vitara ने 7 सीटर सेगमेंट में मचाएगी भौकाल, स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Ertiga की जगह करेगी राज

Keeway SR125 bike का दमदार इंजन

Advertisement

आपको बता दे इस बाइक में 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका आउटपुट 9.7bhp और 8.2Nm का है। इसके साथ ही इसके गियरबॉक्स को फाइव -स्पीड के साथ जोड़ा गया है। होंडा शाइन का इंजन 11bhp का टॉर्क बनाता है।Keeway SR125 के लिए फीचर लिस्ट काफी छोटी है। एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बिल्ट-इन इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और एक हैजर्ड स्विच है। 

Keeway SR125 bike का ब्रेकिंग सिस्टम

हम आपको बता दे की इस कंपनी की बाइक SR125 में सस्पेंशन के लिए 128 mm के ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं। रियर सस्पेंशन टेलिस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग है जो तेल से ढका हुआ है और इसमें 29 मिमी की ट्रैवल है। 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी भी है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 210 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कीवे आगे और पीछे दोनों ओर 17-इंच के स्पोक व्हील का इस्तेमाल कर रहा है। टायर की साइज 110/70 और 130/70 है।

Advertisement